चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने टवीट कर लिखा कि राहुल गांधी सीमाओं की रक्षा करने के लिए बार-बार सेना का अपमान कर रहे हैं और बहुत सारा ज्ञान भी बांट रहे हैं. क्यों न राहुल गांधी को ही सीमा पर माइनस तापमान में खड़ा कर दिया जाए सीमापार के दुश्मन का मुकाबला करने के लिए. राहुल गांधी को एक दिन में ही सारे ज्ञान का पता लग जायेगा.
-
राहुल गांधी सीमाओं की रक्षा करने के लिए बार - बार सेना का अपमान कर रहे हैं और बहुत सारा ज्ञान भी बांट रहे है । क्यों न राहुल गांधी को ही सीमा पर माइनस तापमान में खड़ा कर दिया जाए सीमापार के दुश्मन का मुकाबला करने के लिए राहुल गांधी को एक दिन में ही सारे ज्ञान का पता लग जायेगा ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राहुल गांधी सीमाओं की रक्षा करने के लिए बार - बार सेना का अपमान कर रहे हैं और बहुत सारा ज्ञान भी बांट रहे है । क्यों न राहुल गांधी को ही सीमा पर माइनस तापमान में खड़ा कर दिया जाए सीमापार के दुश्मन का मुकाबला करने के लिए राहुल गांधी को एक दिन में ही सारे ज्ञान का पता लग जायेगा ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 25, 2021राहुल गांधी सीमाओं की रक्षा करने के लिए बार - बार सेना का अपमान कर रहे हैं और बहुत सारा ज्ञान भी बांट रहे है । क्यों न राहुल गांधी को ही सीमा पर माइनस तापमान में खड़ा कर दिया जाए सीमापार के दुश्मन का मुकाबला करने के लिए राहुल गांधी को एक दिन में ही सारे ज्ञान का पता लग जायेगा ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 25, 2021
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की नीति पर उठाए सवाल
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने चीन विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और बोला कि भारत चीन को लेकर कमजोर नीति अपना रहा है, जिससे चीन को घुसपैठ करने के मौके मिल रहे हैं.
राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र राष्ट्र को कमजोर करने वाली नीतियां बना रहा है, जिससे कि चीन को भारत की जमीन में घुसने के मौके मिल रहे हैं. राहुल ने एक ट्वीट कर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया.
-
China is expanding its occupation into Indian territory.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Mr 56” hasn’t said the word ‘China’ for months. Maybe he can start by saying the word ‘China’.
">China is expanding its occupation into Indian territory.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 25, 2021
Mr 56” hasn’t said the word ‘China’ for months. Maybe he can start by saying the word ‘China’.China is expanding its occupation into Indian territory.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 25, 2021
Mr 56” hasn’t said the word ‘China’ for months. Maybe he can start by saying the word ‘China’.
राहुल ने ट्वीट किया, 'चीन भारतीय जमीन में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है. मिस्टर 56'' ने महीनों से 'चीन' शब्द नहीं बोला है. वो कम से कम 'चीन' बोलकर ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ें- सांड के लिए लाल कपड़े जैसा है ममता के सामने जय श्रीराम कहना- अनिल विज