चंडीगढ़: अपने बड़े-बड़े बयानों को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बने रहने वाले प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के नेताओं को लेकर एक ओर बड़ा बयान दिया है. इस बार उनके निशाने पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रहे हैं.
'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पेट्रोल बम हैं'
दरअसल, इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पश्चिमी यूपी में दौरों जारी हैं, जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री ने जुबानी हमला करते हुए दोनों को पेट्रोल बम की संज्ञा दी है. विज ने कहा है कि दोनों भाई-बहन पेट्रोल बम बनकर घूम रहे हैं. जिससे लोगों को बचकर रहना चाहिए, क्योंकि ये जहां भी जाते हैं आग लगा देते हैं.
यूपी पुलिस ने राहुल-प्रियंका को मेरठ जाने से रोका
गौरतलब है उत्तर प्रदेश मे मेरठ शहर के बाहर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने रोक दिया. कांग्रेस पार्टी के दोनों नेता उन परिवार वालों से मिलने गए थे, जिनके परिजनों की प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे. आपको बता दें कि नागरिक संशोधन एक्ट के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान मेरठ में हिंसा हुई थी. जिसमें कई प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- CAA पर सरकार का दृष्टिकोण साफ है, किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव- बीरेंद्र सिंह
सोनिया पर भी बरसे थे विज
बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज ने सोनिया गांधी को लेकर एक भी एक बड़ा बयान दिय था. उन्होंने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब वो इटली से आकर भारत की नागरिकता ले सकती हैं तो दूसरे देशों से आए हिंदू और सिखों को नागरिकता क्यों नहीं दी जा सकती.
'कानून तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा'
एक सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि बीजेपी पार्टी को धरने प्रदर्शनों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर कोई आदमी कानून तोड़ता है तो उसे सहन नहीं किया जाएगा.
पूरे देश में CAA के खिलाफ प्रदर्शन
गौरतलब है कि 11 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून लोकसभा व राज्यसभा में पास हो गया था. जिसके बाद से पूरे देश में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इस कानून के विरोध के दौरान कई जगहों से हिंसक प्रदर्शन की भी खबरें सामने आई. कई विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इस कानून का विरोध किया.