चंडीगढ़: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. इसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता, निकाय कर्मचारियों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दी.
विज ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देश के 4,242 शहरों में स्वच्छता संबंधी सर्वे करवाया गया था. इसमें शहर की सुंदरता, सफाई व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय और कचरे के निपटान की व्यवस्था सहित उठाए गए अनेक कदमों की पड़ताल की गई थी.
अनिल विज ने बताया कि हरियाणा को देश के 100 से कम निकायों वाले राज्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि बीते वर्ष हरियाणा 9वें स्थान पर रहा था. इसके साथ ही चरखी दादरी को स्वच्छता में सबसे तेज गति से सुधार करने वाले शहर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में आफत की बारिश, डूब गईं कारें, सड़क पर चलने लगी नाव
विज ने कहा कि इस सर्वे में प्रदेश के 4 शहरों को टॉप-100 में स्थान प्राप्त हुआ है. इनमें करनाल 17वां, रोहतक 5वां, पंचकूला 56वां और गुरुग्राम को 62वां रैंक मिला है. इसके साथ ही प्रमुख शहरों की रेटिंग में करनाल को 4 स्टार और रोहतक को 1 स्टार प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी निकायों से ये उम्मीद की जाती है कि वो अपने क्षेत्र में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें, ताकि अगले वर्ष हरियाणा पहले स्थान पर पहुंच जाए.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 : इंदौर लगातार चौथे साल देश का सबसे साफ शहर
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत शहर है. स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की केटेगरी में देश में सबसे साफ शहर के रूप में इंदौर पहले स्थान पर चुना गया है जबकि दूसरे पायदान पर गुजरात का सूरत शहर को चुना गया है. वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नवीं मुबई शहर देश में सबसे साफ शहर के रूप में चुना गया है