चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद विज ने जानकारी दी है कि उड़ान योजना के तहत अंबाला छावनी में सिविल एविएशन का एयरपोर्ट बनाया जाना. जिसके लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए और बहतर कनेक्टिविटी के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मिले गृहमंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्होंने राजनाथ सिंह से आग्रह किया है कि आर्मी और एयर फोर्स के कुछ अधिकारियों के साथ बैठक होनी चाहिए और जो भी छोटी-मोटी समस्याएं है उनका समाधान हो ताकि अंबाला को लोगों को सहूलियत मिल सके.
ये भी पढ़ें: CM सहित कई लोगों को HC के वकील का नोटिस, जेपी दलाल के किसानों पर दिए बयान पर मांगा जवाब
आपको बता दें कि इससे पहले जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान अनिल विज ने किसान आंदोलन, हरियाणा में मौजूदा राजनीतिक हालात समेत कई विषयों पर चर्चा की थी. माना जा रहा है कि आज दिल्ली में हुई ये मुलाकात काफी अहम है.