ETV Bharat / state

आखिरकार माने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, 66 दिनों के बाद फाइलों को देखना किया शुरू, स्वास्थ्य विभाग की डीजी रही सोनिया खुल्लर ने लिया VRS - अनिल विज सीएमओ विवाद

Anil Vij cmo tussle: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग का कामकाज देखना फिर से शुरू कर दिया है. अनिल विज पिछले 66 दिनों से विभागीय कामों से दूरी बनाए हुए थे. सीएमओ के अधिकारियों के रवैये को लेकर उनकी नाराजगी थी. सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक के बाद अनिल विज की नाराजगी दूर हो गयी.

anil Vij cmo tussle
आखिरकार माने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 11, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 6:51 PM IST

चंडीगढ़- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी दूर हो गयी है.उन्होंने करीब 66 दिनों के बाद विभागीय फाइलों को निपटाना प्रारंभ कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने आज विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ विभागीय मुद्दों पर चर्चा भी की.

66 दिनों के बाद माने अनिल विज: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंतत: स्वास्थ्य विभाग का कामकाज देखना शुरू कर दिया है. आज अनिल विज स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. अनिल विज ने पिछले कई दिनों से अटकी पड़ी फाइलों को देखा और विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की. इस मौके पर एसीएस स्वास्थ्य विभाग जी अनुपमा अन्य अधिकारियों के साथ उनके ऑफिस में मौजूद थीं. अनिल विज ने बताया कि उन्होंने कल शाम ही स्वास्थ्य विभाग की फाइलों को मंगवाया था.

किस बात पर थी नाराजगी ?: दरअसल अनिल विज बीते पांच अक्टूबर से स्वास्थ्य विभाग का कामकाज नहीं देख रहे थे. क्योंकि सीएमओ के मुख्य अधिकारी राजेश खुल्लर ने उनकी अनुपस्थिति में विभाग की समीक्षा बैठक की थी. अनिल विज इस बात से नाराज थे कि उनको बताए बिना विभाग की समीक्षा बैठक ली गयी. इसके बाद से ही अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग से दूरी बना ली थी और विभागीय कामकाज को देखना बंद कर दिया था. नतीजतन विभाग में फाइल का अंबार लग गया. बताया जाता है कि करीब तीन हजार विभागीय फाइल उनकी मंजूरी के लिए अटकी पड़ी थी.

कैसे निकला समाधान ?: अनिल विज की नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सक्रिय हो गये और खुद विवाद को सुलझाने के लिए पहल करने लगे. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ उन्होंने मीटिंग भी की. स्वास्थ्य विभाग के जिस अधिकारी के रवैये से उनकी नाराजगी थी ,सरकार ने उस अधिकारी का तबादला कर दिया है. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर का तबादला कर दिया है. डॉ. सोनिया सीएम मनोहर लाल खट्टर के मुख्य प्रधान सचिव डॉ राजेश खुल्लर की पत्नी है. डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर को हरियाणा लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया जा रहा है.

सोनिया खुल्लर ने लिया VRS: सीएमओ और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज विवाद के बाद चर्चा में आने वाली आईएएस डॉ.सोनिया खुल्लर ने वीआरएस ले लिया है. हरियाणा सरकार ने सोनिया के वीआरएस के आवेदन को मंजूर कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने इससे जुड़ा पत्र जारी कर दिया है. एसीएस स्वास्थ्य विभाग जी अनुपमा के हवाले से विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है. वीआरआस की मंजूरी मिल जाने से सोनिया का हरियाणा लोक सेवा आयोग का सदस्य बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें: सोनिया त्रिखा खुल्लर को HPSC का मेंबर बनाने का फैसला, शीतकालीन सत्र से पहले इस तरह सीएम ने निकाला स्वास्थ्य विभाग के विवाद का समाधान

ये भी पढ़ें: अनिल विज और सीएमओ के बीच पिघल रही है बर्फ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए संकेत

चंडीगढ़- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी दूर हो गयी है.उन्होंने करीब 66 दिनों के बाद विभागीय फाइलों को निपटाना प्रारंभ कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने आज विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ विभागीय मुद्दों पर चर्चा भी की.

66 दिनों के बाद माने अनिल विज: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंतत: स्वास्थ्य विभाग का कामकाज देखना शुरू कर दिया है. आज अनिल विज स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. अनिल विज ने पिछले कई दिनों से अटकी पड़ी फाइलों को देखा और विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की. इस मौके पर एसीएस स्वास्थ्य विभाग जी अनुपमा अन्य अधिकारियों के साथ उनके ऑफिस में मौजूद थीं. अनिल विज ने बताया कि उन्होंने कल शाम ही स्वास्थ्य विभाग की फाइलों को मंगवाया था.

किस बात पर थी नाराजगी ?: दरअसल अनिल विज बीते पांच अक्टूबर से स्वास्थ्य विभाग का कामकाज नहीं देख रहे थे. क्योंकि सीएमओ के मुख्य अधिकारी राजेश खुल्लर ने उनकी अनुपस्थिति में विभाग की समीक्षा बैठक की थी. अनिल विज इस बात से नाराज थे कि उनको बताए बिना विभाग की समीक्षा बैठक ली गयी. इसके बाद से ही अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग से दूरी बना ली थी और विभागीय कामकाज को देखना बंद कर दिया था. नतीजतन विभाग में फाइल का अंबार लग गया. बताया जाता है कि करीब तीन हजार विभागीय फाइल उनकी मंजूरी के लिए अटकी पड़ी थी.

कैसे निकला समाधान ?: अनिल विज की नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सक्रिय हो गये और खुद विवाद को सुलझाने के लिए पहल करने लगे. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ उन्होंने मीटिंग भी की. स्वास्थ्य विभाग के जिस अधिकारी के रवैये से उनकी नाराजगी थी ,सरकार ने उस अधिकारी का तबादला कर दिया है. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर का तबादला कर दिया है. डॉ. सोनिया सीएम मनोहर लाल खट्टर के मुख्य प्रधान सचिव डॉ राजेश खुल्लर की पत्नी है. डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर को हरियाणा लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया जा रहा है.

सोनिया खुल्लर ने लिया VRS: सीएमओ और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज विवाद के बाद चर्चा में आने वाली आईएएस डॉ.सोनिया खुल्लर ने वीआरएस ले लिया है. हरियाणा सरकार ने सोनिया के वीआरएस के आवेदन को मंजूर कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने इससे जुड़ा पत्र जारी कर दिया है. एसीएस स्वास्थ्य विभाग जी अनुपमा के हवाले से विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है. वीआरआस की मंजूरी मिल जाने से सोनिया का हरियाणा लोक सेवा आयोग का सदस्य बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें: सोनिया त्रिखा खुल्लर को HPSC का मेंबर बनाने का फैसला, शीतकालीन सत्र से पहले इस तरह सीएम ने निकाला स्वास्थ्य विभाग के विवाद का समाधान

ये भी पढ़ें: अनिल विज और सीएमओ के बीच पिघल रही है बर्फ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए संकेत

Last Updated : Dec 11, 2023, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.