चंडीगढ़: राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच अब हरियाणा में भी राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा है कि राजस्थान में बीजेपी कांग्रेस की सरकार को तोड़ना चाहती है.
राहुल गांधी के इस बयान पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा है कि जगह-जगह कांग्रेस की लीडरशिपर के खिलाफ रोष पनप रहा है. कांग्रेस पर एक ही परिवार ने कब्जा जमा रखा है. इसलिए अब कांग्रेस को लोग रिजेक्ट कर रहे हैं.
भारत-चीन में जारी तनातनी के बीच राहुल गांधी ने कहा था कि चाइना ने हिंदुस्तान की जमीन पर कब्जा किया है. इस पर अनिल विज ने कहा कि मोदी राज में किसी की भी हिम्मत नहीं है कि हमारी जमीन हड़प ले. विज ने ये भी कहा कि कांग्रेस राज में चीन भारत की जमीन पर कब्जा किया करता था. उन्होंने कहा कि राहुल अपनी ही पार्टी का इतिहास भूल गए हैं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा के इन 4 जिलों में लग सकता है कर्फ्यू, गृह मंत्री अनिल विज ने दिए संकेत
बता दें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज मंगलवार करीब 35 दिन बाद वॉकर के सहारे सचिवालय पहुंचे. अनिल विज 9 जून को नहाते समय अपने घर के बाथरूम में फिसल गए थे. जिससे उनकी बाईं जांघ की हड्डी टूट गई थी. इसके एक दिन बाद उनका ऑपरेशन हुआ था. पैर में फ्रैक्चर के बाद मोहाली अस्पताल से लौटने के बाद भी विज ने बिस्तर पर लेटे-लेटे काम संभाला रखा था.