चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा सेंट्रल कमेटी ऑफ एग्जामिनेशन ने बड़ा फैसला लिया है. सेंट्रल कमेटी ऑफ एग्जामिनेशन ने प्रदेश की सभी विभागीय परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है.
बता दें कि प्रदेश 26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच असिस्टेंट कमिश्नर और एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर की परीक्षाएं होनी थी, लेकिन इन्हें अब स्थगित कर दिया गया है.
ये पढ़ें- गुरुग्राम और फरीदाबाद में लग सकता है वीकली लॉकडाउन, गृह मंत्री से मुख्य सचिव ने की सिफारिश
क्या है हरियाणा में कोरोना की स्थिति?
हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. अब गुरुवार को हरियाणा से 9,742 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि ये इस साल के अबतक के सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं. इससे पहले बुधवार को हरियाणा में इस रिकॉर्ड 9,623 मरीज सामने आए थे. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 55 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 10-10 मौतें फरीदाबाद और गुरुग्राम में हुई है. इसके अलावा 6 मौतें जींद और 5 मौतें पानीपत में हुई हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, CID और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर