धर्मशाला/चंडीगढ़: शीघ्र ही हिसार से हिमाचल के धर्मशाला तक गग्गल हवाई टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है. हवाई टैक्सी सेवा के निदेशक वरुण सुहाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो गग्गल हवाई अड्डे पर हिसार से हेली टैक्सी सेवा फरवरी माह के पहले हफ्ते शुरू हो जाएगी.
'हिसार से गग्गल के लिए एक व्यक्ति का 2500 रुपये किराया होगा'
वरुण सुहाग ने बताया कि इस हेली यानी हवाई टैक्सी सेवा (Heli Taxi Service) का किराया हिसार से गग्गल (Gaggal) के लिए एक व्यक्ति का 2500 रुपया होगा. वहीं, दूसरी ओर गग्गल हवाई अड्डे के निदेशक किशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गग्गल हवाई अड्डे के लिए स्पाइसजेट (SpiceJet) की दिल्ली से गग्गल के लिए एक अतिरिक्त विमान सेवा शीघ्र शुरू होने जा रही है.
'अब स्पाइसजेट की 3 विमान सेवा शुरू हो जाएंगी'
किशोर शर्मा ने कहा कि अभी तक स्पाइसजेट (SpiceJet) की दो विमान सेवाएं दिल्ली से गग्गल (Delhi to Gaggal) के लिए आवागमन करती हैं, लेकिन अब इस शीघ्र शुरू हो जाने वाली विमान सेवा से अब स्पाइसजेट की 3 विमान सेवा शुरू हो जाएंगी.