ETV Bharat / state

मनेठी में नहीं बनेगा AIIMS ! रेवाड़ी के इस गांव के नाम पर लग सकती है मुहर - एम्स

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि AIIMS रेवाड़ी में ही बनेगा, लेकिन इसके लिए दूसरे गांव मसानी के नाम पर चर्चा हो रही है.

मनेठी में नहीं बनेगा AIIMS ! रेवाड़ी के ही इस गांव के नाम पर लग सकती है मुहर
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 10:33 PM IST

चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव के नजीदक आते ही एक बार फिर सियासी फिजाओं में AIIMS का मुद्दा गुंजने लगा है. अब चर्चा ये है कि रेवाड़ी के मनेठी गांव में नहीं बल्कि मसानी गांव में AIIMS बन सकता है.

क्लिक कर सुने क्या बोले अनिल विज ?

क्या कहा अनिल विज ने ?
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि AIIMS का मामला हाईप्रोफाइल के साथ-साथ राजनीतिक भी है. मनेठी गांव की जमीन वन विभाग की थी. जिस वजह से मनेठी में AIIMS नहीं बन पा रहा है. इसकी जगह रेवाड़ी के ही दूसरे गांव मसानी गांव में AIIMS बनाने का विचार किया जा रहा है. विज ने कहा कि प्रस्ताव की फाइल सीएम को भेजी गई है और जल्द ही हाई लेवल की बैठकर कोई फैसला लिया जाएगा.

कहां फंसा है पेंच ?

  • हरियाणा सरकार की ओर से रेवाड़ी के मनेठी में AIIMS बनाने का ऐलान किया गया
  • सीएम मनोहर लाल ने 15 जुलाई 2015 को आयोजित जनसभा के दौरान मनेठी में AIIMS बनाने की घोषणा की
  • 12 फरवरी 2019 को पीएम मोदी ने खुद रेवाड़ी के मनेठी में 22वें AIIMS के बनने की घोषणा की
  • अंतरिम बजट में भी मनेठी में AIIMS बनने का मंजूरी दी गई
  • अंतरिम बजट में AIIMS के लिए 1100 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी दी गई
  • केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर वन सलाहकार कमेटी का गठन किया गया
  • कमेटी ने AIIMS के लिए प्रस्तावित जमीन वन विभाग की होने की बात कही
  • कमेटी ने AIIMS के लिए दूसरी जमीन तलाश करने को कहा
  • अब सरकार की ओर से AIIMS के लिए दूसरी जमीन के तौर पर मसानी गांव को चुना गया है

चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव के नजीदक आते ही एक बार फिर सियासी फिजाओं में AIIMS का मुद्दा गुंजने लगा है. अब चर्चा ये है कि रेवाड़ी के मनेठी गांव में नहीं बल्कि मसानी गांव में AIIMS बन सकता है.

क्लिक कर सुने क्या बोले अनिल विज ?

क्या कहा अनिल विज ने ?
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि AIIMS का मामला हाईप्रोफाइल के साथ-साथ राजनीतिक भी है. मनेठी गांव की जमीन वन विभाग की थी. जिस वजह से मनेठी में AIIMS नहीं बन पा रहा है. इसकी जगह रेवाड़ी के ही दूसरे गांव मसानी गांव में AIIMS बनाने का विचार किया जा रहा है. विज ने कहा कि प्रस्ताव की फाइल सीएम को भेजी गई है और जल्द ही हाई लेवल की बैठकर कोई फैसला लिया जाएगा.

कहां फंसा है पेंच ?

  • हरियाणा सरकार की ओर से रेवाड़ी के मनेठी में AIIMS बनाने का ऐलान किया गया
  • सीएम मनोहर लाल ने 15 जुलाई 2015 को आयोजित जनसभा के दौरान मनेठी में AIIMS बनाने की घोषणा की
  • 12 फरवरी 2019 को पीएम मोदी ने खुद रेवाड़ी के मनेठी में 22वें AIIMS के बनने की घोषणा की
  • अंतरिम बजट में भी मनेठी में AIIMS बनने का मंजूरी दी गई
  • अंतरिम बजट में AIIMS के लिए 1100 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी दी गई
  • केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर वन सलाहकार कमेटी का गठन किया गया
  • कमेटी ने AIIMS के लिए प्रस्तावित जमीन वन विभाग की होने की बात कही
  • कमेटी ने AIIMS के लिए दूसरी जमीन तलाश करने को कहा
  • अब सरकार की ओर से AIIMS के लिए दूसरी जमीन के तौर पर मसानी गांव को चुना गया है
Intro:चंडीगढ़, रेवाड़ी में एक बार फिर से एम्स बनने की उम्मीद तेज हो गई है केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से गठित वन सलाहकार कमेटी (एफ ए सी) द्वारा मनेठी में पर्यावरणीय स्वीकृति ना देने के चलते अब रेवाड़ी ही जिले के मसानी गांव में एम्स स्थापित किया जा सकता है जिसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में एक फ़ाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी है ।


Body:क्या था एफ ए सी की रिपोर्ट में ।।

वन सलाहकार कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जो जमीन एम्स के लिए देखी गई है वह आरक्षित वन क्षेत्र में है इसलिए सुझाव था कि एम्स बनाने के लिए दूसरी जमीन की तलाश की जाए ।

मुख्यमंत्री ने 15 के दौरान की थी घोषणा ।।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 15 जुलाई 2015 को आयोजित जनसभा के दौरान मनेठी में ऐम्स बनाने की घोषणा की थी लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख केंद्र सरकार ने एम्स को बनाने को मंजूरी दी जिसके बाद 1299 करोड रुपए का बजट भी इसके लिए स्वीकृत कर दिया गया।

अब मनेठी की जगह मसानी बैराज की जमीन ।।

एम्स को बनाने के लिए 200 एकड़ जमीन की जरूरत है । मनेठी ग्राम पंचायत ने इससे भी ज्यादा जमीन देने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था लेकिन वन सलाहकार कमेटी ने इसे खारिज करते हुए दूसरी जमीन देखने की बात सरकार से कहीं ।




Conclusion:क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री ।।

प्रदेश के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज का कहना है कि रेवाड़ी मनेठी इन स्वामी ने दूसरी जगह की तलाश कर ली गई है विज ने कहा कि सिंचाई विभाग की जमीन संबंधी प्रस्ताव उनके यहां से तैयार कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है और कहां गया है कि इसमें इन्वॉल्व सभी अधिकारियों की एक हाई लेवल बैठक कर इस पर जल्द निर्णय लिया जाए । विज ने कहा कि दूसरी जमीन भी रेवाड़ी में ही खोजी गई है मामले को सियासी रंग भी दिया जा रहा है जिसको लेकर जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.