ETV Bharat / state

Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अहमदाबाद-चंडीगढ़-श्रीनगर फ्लाइट समर शेड्यूल जारी

शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़ से अहमदाबाद-चंडीगढ़-श्रीनगर फ्लाइट समर शेड्यूल जारी कर दी गई है. वहीं, 15 अप्रैल से चंडीगढ़-बेंगलुरु के बीच नई उड़ान शुरू होने की संभावना है. (Chandigarh airport new flight)

Chandigarh airport new flight
शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:05 PM IST

चंडीगढ़: शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़ द्वारा आगमन और प्रस्थान का समर शेड्यूल के तहत 51 उड़ानें रोजाना शुरू की जाएंगी. एक नई उड़ान, अहमदाबाद-चंडीगढ़-श्रीनगर (आगमन सुबह 7:35 बजे, प्रस्थान सुबह 8:05 बजे), इस गर्मी में शेड्यूल में जोड़ा गया है. 15 अप्रैल से चंडीगढ़-बेंगलुरु के बीच एक नई उड़ान भी शुरू होने की संभावना है. मौजूदा समय में घोषित किए नए शेड्यूल के मुताबिक, जो 28 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शारजाह और दुबई हमेशा की तरह संचालित होंगी.

एसबीएसआईए के सीईओ राकेश रंजन सहाय ने कहा कि, अब चंडीगढ़ हवाई अड्डे से 51 उड़ानें संचालित होंगी. शेड्यूल में एक नई फ्लाइट जोड़ी गई है. एक अन्य विकास में, यात्रा के अनुभव को सुगम और तेज बनाने के लिए प्रस्थान क्षेत्र में 1.25 लाख रुपये मूल्य के 10 सेल्फ चेक-इन सर्विस कियोस्क स्थापित किए गए हैं. उन्होंने ने कहा कि यात्रियों को अब लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और अब बोर्डिंग पास जनरेट करने के लिए परेशानी मुक्त चेक-इन का लाभ उठा सकते हैं.

Chandigarh airport new flight
शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़

हवाई अड्डों पर स्वयं चेक-इन यात्रियों द्वारा अपने पासपोर्ट, चेहरों को स्कैन करके या अपनी उड़ान संख्या दर्ज करके किया जाता है. कियोस्क अपने आप यात्री का बोर्डिंग पास प्रिंट कर लेगा. जल्द ही एक अलग मशीन में उनके सामान के लिए बैगेज टैग जनरेट करना संभव होगा. वहीं, एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि अगर यात्रियों के पास पंजीकृत सामान नहीं है तो वे सुरक्षा क्षेत्र में पैदल चलकर जा सकते हैं. इस संबंध में चंडीगढ़ हवाई अड्डे के अधिकारी ने कहा कि, अब सिर्फ वहीं यात्री एयरलाइंस के काउंटर पर जा रहे हैं, जिनके पास रजिस्टर्ड सामान है.

सेल्फ चेक-इन कियोस्क: प्रस्थान क्षेत्र में 1.25 लाख रुपये मूल्य के दस सेल्फ चेक-इन सर्विस कियोस्क लगाए गए हैं. यात्रियों को अब लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और अब बोर्डिंग पास जनरेट करने के लिए परेशानी मुक्त चेक-इन का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिसार एयरपोर्ट से एक नवंबर से आठ रूटों पर फ्लाइट्स चलाने की योजना, अप्रैल में खुलेगी बिड

चंडीगढ़: शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़ द्वारा आगमन और प्रस्थान का समर शेड्यूल के तहत 51 उड़ानें रोजाना शुरू की जाएंगी. एक नई उड़ान, अहमदाबाद-चंडीगढ़-श्रीनगर (आगमन सुबह 7:35 बजे, प्रस्थान सुबह 8:05 बजे), इस गर्मी में शेड्यूल में जोड़ा गया है. 15 अप्रैल से चंडीगढ़-बेंगलुरु के बीच एक नई उड़ान भी शुरू होने की संभावना है. मौजूदा समय में घोषित किए नए शेड्यूल के मुताबिक, जो 28 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शारजाह और दुबई हमेशा की तरह संचालित होंगी.

एसबीएसआईए के सीईओ राकेश रंजन सहाय ने कहा कि, अब चंडीगढ़ हवाई अड्डे से 51 उड़ानें संचालित होंगी. शेड्यूल में एक नई फ्लाइट जोड़ी गई है. एक अन्य विकास में, यात्रा के अनुभव को सुगम और तेज बनाने के लिए प्रस्थान क्षेत्र में 1.25 लाख रुपये मूल्य के 10 सेल्फ चेक-इन सर्विस कियोस्क स्थापित किए गए हैं. उन्होंने ने कहा कि यात्रियों को अब लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और अब बोर्डिंग पास जनरेट करने के लिए परेशानी मुक्त चेक-इन का लाभ उठा सकते हैं.

Chandigarh airport new flight
शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़

हवाई अड्डों पर स्वयं चेक-इन यात्रियों द्वारा अपने पासपोर्ट, चेहरों को स्कैन करके या अपनी उड़ान संख्या दर्ज करके किया जाता है. कियोस्क अपने आप यात्री का बोर्डिंग पास प्रिंट कर लेगा. जल्द ही एक अलग मशीन में उनके सामान के लिए बैगेज टैग जनरेट करना संभव होगा. वहीं, एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि अगर यात्रियों के पास पंजीकृत सामान नहीं है तो वे सुरक्षा क्षेत्र में पैदल चलकर जा सकते हैं. इस संबंध में चंडीगढ़ हवाई अड्डे के अधिकारी ने कहा कि, अब सिर्फ वहीं यात्री एयरलाइंस के काउंटर पर जा रहे हैं, जिनके पास रजिस्टर्ड सामान है.

सेल्फ चेक-इन कियोस्क: प्रस्थान क्षेत्र में 1.25 लाख रुपये मूल्य के दस सेल्फ चेक-इन सर्विस कियोस्क लगाए गए हैं. यात्रियों को अब लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और अब बोर्डिंग पास जनरेट करने के लिए परेशानी मुक्त चेक-इन का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिसार एयरपोर्ट से एक नवंबर से आठ रूटों पर फ्लाइट्स चलाने की योजना, अप्रैल में खुलेगी बिड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.