ETV Bharat / state

कृषि मंत्री का विपक्ष को जवाब, 15 दिन में खरीद पूरी होने की उम्मीद - कांग्रेस पर जेपी दलाल

कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार की ओर से लिए गए फैसले क्यों जरूरी थे? इसके बारे में खुद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने खुद बताया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के सवालों का भी जवाब दिया.

agriculture minister jp dalal
कृषि मंत्री जेपी दलाल से खास बातचीत
author img

By

Published : May 2, 2020, 1:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की तरफ से हाल ही में कई अहम फैसले लिए गए हैं. जिसके तहत पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. वहीं मंडियों में फलों और सब्जियों की बिक्री पर एक प्रतिशत मार्केट फीस और एक प्रतिशत एचआरडीएफ यानि उपकर लगाए जाने का फैसला लिया गया है. कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार की ओर से लिए गए ये फैसले क्यों जरूरी थे? इसके बारे में खुद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के सवालों का भी जवाब दिया.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमें कहने से पहले विरोधी खुद को देखें. राजस्थान और पंजाब में उनकी सरकारें हैं. दोनों राज्यों के मुकाबले हमारे यहां पेट्रोल, डीजल और रोडवेज बसों का किराया कम है. मंडियों में मार्केट फीस भी उनके मुकाबले कम है. ऐसे में वो हमपर निशाना साधने से पहले खुद के गिरेबान में झांके.

कृषि मंत्री जेपी दलाल से खास बातचीत

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि क्यों मार्केटिंग फीस और सेस बढ़ाने का फैसला लिया गया? कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य था जहां किसी भी तरह का सेस मंडियों पर नही था. पड़ोसी राज्यों पंजाब राजस्थान और दिल्ली में भी 2% से 4% या इससे अधिक सेस है. हमने सिर्फ 1% मंडी का एचरडीएफ का सेस लगाया है. वो भी सिर्फ इसलिए लगाया गया ताकि मंडियों की हालत को सुधारा जा सके, मंडियों में टॉयलेट की व्यवस्था समेत आने वाले ग्राहकों के लिए व्यवस्था हो ये प्रयास हरियाणा सरकार कर रही है.

कृषि मंत्री ने कहा कि मंडियों के रखरखाव में पैसा खर्च होता है. 1% प्रतिशत सेस से फर्क नहीं पड़ने वाला, इससे जो 15 से 20 करोड़ रूपये अतरिक्त आएंगे, वो मंडीयों में मिलने वाली सुविधाओं में खर्च किए जाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जिस तेजी से मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद हो रही है. वो 15 दिनों में ही पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को पेमेंट देना शुरू कर दिया गया है, 20 हजार करोड़ की पेमेंट किसानों के खातों में डाल दी जाएगी.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 3.0 को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस

वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी पर कृषि मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से सभी सरकारों पर बुरा असर हुआ है. सरकारों को कई कड़े निर्णय लेने पड़े हैं. गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, छोटे उद्योग धंधे वालों के लिए सरकार की तरफ से निर्णय भी लेने पड़े हैं। गरीब के लिए किस तरह की कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें राहत दे सरकार को अधिकार है. कुछ पैसा इकट्ठा करके प्रयोग में लाएं इसलिए हमने 1 रुपये के आसपास डीजल और पेट्रोल में बढ़ाया है.

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की तरफ से हाल ही में कई अहम फैसले लिए गए हैं. जिसके तहत पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. वहीं मंडियों में फलों और सब्जियों की बिक्री पर एक प्रतिशत मार्केट फीस और एक प्रतिशत एचआरडीएफ यानि उपकर लगाए जाने का फैसला लिया गया है. कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार की ओर से लिए गए ये फैसले क्यों जरूरी थे? इसके बारे में खुद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के सवालों का भी जवाब दिया.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमें कहने से पहले विरोधी खुद को देखें. राजस्थान और पंजाब में उनकी सरकारें हैं. दोनों राज्यों के मुकाबले हमारे यहां पेट्रोल, डीजल और रोडवेज बसों का किराया कम है. मंडियों में मार्केट फीस भी उनके मुकाबले कम है. ऐसे में वो हमपर निशाना साधने से पहले खुद के गिरेबान में झांके.

कृषि मंत्री जेपी दलाल से खास बातचीत

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि क्यों मार्केटिंग फीस और सेस बढ़ाने का फैसला लिया गया? कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य था जहां किसी भी तरह का सेस मंडियों पर नही था. पड़ोसी राज्यों पंजाब राजस्थान और दिल्ली में भी 2% से 4% या इससे अधिक सेस है. हमने सिर्फ 1% मंडी का एचरडीएफ का सेस लगाया है. वो भी सिर्फ इसलिए लगाया गया ताकि मंडियों की हालत को सुधारा जा सके, मंडियों में टॉयलेट की व्यवस्था समेत आने वाले ग्राहकों के लिए व्यवस्था हो ये प्रयास हरियाणा सरकार कर रही है.

कृषि मंत्री ने कहा कि मंडियों के रखरखाव में पैसा खर्च होता है. 1% प्रतिशत सेस से फर्क नहीं पड़ने वाला, इससे जो 15 से 20 करोड़ रूपये अतरिक्त आएंगे, वो मंडीयों में मिलने वाली सुविधाओं में खर्च किए जाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जिस तेजी से मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद हो रही है. वो 15 दिनों में ही पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को पेमेंट देना शुरू कर दिया गया है, 20 हजार करोड़ की पेमेंट किसानों के खातों में डाल दी जाएगी.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 3.0 को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस

वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी पर कृषि मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से सभी सरकारों पर बुरा असर हुआ है. सरकारों को कई कड़े निर्णय लेने पड़े हैं. गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, छोटे उद्योग धंधे वालों के लिए सरकार की तरफ से निर्णय भी लेने पड़े हैं। गरीब के लिए किस तरह की कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें राहत दे सरकार को अधिकार है. कुछ पैसा इकट्ठा करके प्रयोग में लाएं इसलिए हमने 1 रुपये के आसपास डीजल और पेट्रोल में बढ़ाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.