चंडीगढ़: हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बीजेपी के 'संकल्प पत्र' को भारत के भविष्य का सुनहरा परिदृश्य बताया है. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि देश के विकास का यह महत्वपूर्ण दस्तावेज है. बीजेपी के संकल्प पत्र में देश के किसानों को एक लाख रूपये पांच साल बिना ब्याज देने का फैसला किसानों के लिए बड़ी राहत है.
अभिमन्यु ने कहा कि किसान समृद्धि योजना में 2 हेक्टेयर तक जो राहत थी. अब वह सभी किसानों को मिलेगी. किसानों और छोटे व्यापारियों को पेंशन देने का फैसला बीजेपी ने संकल्प पत्र में किया है. हरियाणा से सेना में हर 10वां जवान है. सेना के गौरव को बढ़ाने का प्रावधान संकल्प पत्र में किया गया है.
भारत के सुनहरे भविष्य का ब्लू प्रिंट बीजेपी का संकल्प पत्र है. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि धारा 370 और 35 से को हटाने का फैसला किया है. बीजेपी ने साफ किया है कि सेना को मजबूत किया जाएगा. कांग्रेस ने जिस तरह की बात की है. उसका पूरा जवाब संकल्प पत्र में है.
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अंतोदय का भाव भी संकल्प पत्र में दिया गया है. किसानों और छोटे व्यापारियों को पेंशन देने का फैसला बीजेपी ने संकल्प पत्र में किया है. अभिमन्यु ने बीजेपी के घोषणा पत्र को खुलकर प्रशंसा करते हुए हर वर्ग के हितों में बताया है.