ETV Bharat / state

किसानों के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं: अभय चौटाला - abhay chautala farmers protest

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन में उनके कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वो किसानों के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग देवीलाल के नाम पर कलंक हैं.

abhay chautala supports farmers protest
abhay chautala supports farmers protest
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 2:22 PM IST

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन का समर्थन करने का ऐलान किया है. अभय चौटाला ने कहा कि इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ में उन्होंने ने कहा कि पार्टी के जिला अध्यक्ष भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाकर धरने को मजबूत बनाने का काम करेंगे.

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता धरने में हिस्सा लेने के दौरान पार्टी बैनर का इस्तेमाल नहीं करेगा. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल के मेडिकल सेल से भी डॉक्टर धरना स्थल पर जाकर बीमार लोगों का इलाज भी करेंगे.

'समर्थन वापस लो, मुकदमे वापस हो जाएंगे'

अभय चौटाला ने जेजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को समर्थन देने वाले नेता डिमांड कर रहे हैं कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों. चौटाला ने कहा कि जेजेपी समर्थन वापस लेले उसी दिन मुकदमे वापस हो जाएंगे. अभय चौटाला ने ये भी कहा कि अगर तुम्हारे कहने पर भी किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं हो रहे तो तुम सरकार की रबड़ स्टैम्प हो.

अभय चौटाला ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने अपनी आत्म बेच रखी है. ये देवीलाल के नाम पर कलंक हैं. इन्हें लूट मचाने के लिए अलावा और कोई काम नहीं आता. अभय ने सीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि ये दोनों एक जैसे ही हैं.

'अकाली दल-इनेलो आज भी साथ-साथ'

अभय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि किसान आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अकाली दल और हम आज भी एक-दूसरे के सहयोगी हैं. अगर कोई संगठन बनेगा तो इनेलो इस संगठन के साथ मजबूती के साथ खड़ी होगी.

'पीएम ने अपने चहेतों के लिए बनाए कृषि कानून'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 2010 में कृषि वर्किंग ग्रुप का सदस्य रहते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी रिपोर्ट में जमकर एमएसपी हिमायत की थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद आज अपने चहेतों के लिए उन्होंने तीन कृषि काले कानून बना दिए. जिससे किसानों का भविष्य खराब हो जाएगा.

ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन को जातीय रंग देना चाहती है बीजेपी सरकार: अशोक अरोड़ा

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन का समर्थन करने का ऐलान किया है. अभय चौटाला ने कहा कि इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. चंडीगढ़ में उन्होंने ने कहा कि पार्टी के जिला अध्यक्ष भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाकर धरने को मजबूत बनाने का काम करेंगे.

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता धरने में हिस्सा लेने के दौरान पार्टी बैनर का इस्तेमाल नहीं करेगा. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल के मेडिकल सेल से भी डॉक्टर धरना स्थल पर जाकर बीमार लोगों का इलाज भी करेंगे.

'समर्थन वापस लो, मुकदमे वापस हो जाएंगे'

अभय चौटाला ने जेजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को समर्थन देने वाले नेता डिमांड कर रहे हैं कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों. चौटाला ने कहा कि जेजेपी समर्थन वापस लेले उसी दिन मुकदमे वापस हो जाएंगे. अभय चौटाला ने ये भी कहा कि अगर तुम्हारे कहने पर भी किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं हो रहे तो तुम सरकार की रबड़ स्टैम्प हो.

अभय चौटाला ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने अपनी आत्म बेच रखी है. ये देवीलाल के नाम पर कलंक हैं. इन्हें लूट मचाने के लिए अलावा और कोई काम नहीं आता. अभय ने सीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि ये दोनों एक जैसे ही हैं.

'अकाली दल-इनेलो आज भी साथ-साथ'

अभय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि किसान आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अकाली दल और हम आज भी एक-दूसरे के सहयोगी हैं. अगर कोई संगठन बनेगा तो इनेलो इस संगठन के साथ मजबूती के साथ खड़ी होगी.

'पीएम ने अपने चहेतों के लिए बनाए कृषि कानून'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 2010 में कृषि वर्किंग ग्रुप का सदस्य रहते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी रिपोर्ट में जमकर एमएसपी हिमायत की थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद आज अपने चहेतों के लिए उन्होंने तीन कृषि काले कानून बना दिए. जिससे किसानों का भविष्य खराब हो जाएगा.

ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन को जातीय रंग देना चाहती है बीजेपी सरकार: अशोक अरोड़ा

Last Updated : Dec 16, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.