चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने केंद्र सरकार के तीनों अध्यादेशों पर बीजेपी और जेजेपी सरकार को जमकर घेरा. अभय ने कहा कि केंद्र ने बहुमत के बल पर ये अध्यादेश थौपनें का काम किया है. आज पूरे देश के किसानों ने इसका विरोध करने का काम किया है.
अभय ने कहा कि 25 को भारत बंद का एलान किया है. इसमें आईएनएलडी के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. अभय ने कहा कि आगामी 24 सितंबर से आईएनएलडी अध्यादेशों को लेकर जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपेगी.
पीपली लाठीचार्ज पर राज्य सरकार को घेरते हुए इनेलो विधायक ने कहा कि अपने हक की मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन ही तो कर रहे थे. पहले उन पर लाठीचार्ज किया गया. ऊपर से लाठीचार्ज के बाद गृह मंत्री कहते हैं कि लाठीचार्ज हुआ ही नहीं, अब सीएम का बयान आया है जिससे लगता है कि सीएम की नीयत में खोट है.
जेजेपी को तोड़ देना चाहिए बीजेपी से गठबंधन
अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर हमला करते हुए कहा कि किसानों के साथ इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी डिप्टी सीएम जांच की मांग करते हैं, जैसे वो किसान हों. उनको तो जांच का आदेश देना चाहिए. अगर जांच नहीं होती है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. अभय चौटाला ने कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि रणजीत सिंह भी चौधरी देवीलाल के खानदान में जन्में हैं. इसलिए किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें किसान विरोधी पार्टी से गठबंधन तोड़कर किसानों के साथ आकर खड़ा होना चाहिए.
लगानी चाहिए गंगा जी में डुबकी
अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग कहते हैं कि वो चौधरी देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से धुलवाएंगे. चौधरी देवीलाल खुद संत आदमी थे. देश में लोग उनकी फोटो को भगवान के बगल में रखकर उनकी पूजा करते हैं. ऐसे पवित्र आदमी को थोड़े ही गंगाजल की जरूरत है. गंगाजल की जरूरत उन लोगों को है जो चौधरी देवीलाल के नाम पर गंदी राजनीति करके अपना राजनैतिक स्वार्थ साधते हैं. इसलिए उन्हें हरिद्वार जाकर गंगा जी में डुबकी लगानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: पूर्व डीजीपी के सील फार्म हाउस से लाखों का सामान चोरी