चंडीगढ़: गुरुवार को इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अभय सिंह चौटाला ने आय दिन बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया, तो वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश की सत्तासीन बीजेपी पार्टी से मिला हुआ भी बता दिया.
विधायक अभय सिंह चौटाला ने केंद्र पर आरोप लगाया कि करोना महामारी में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई. इसके बावजूद भी केंद्र सरकार लोगों को परेशान करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में हों- अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि आज देश और प्रदेश में आपातकाल जैसी स्तिथी उत्पन्न हो रही है. आज देश में केंद्र सरकार प्रति लीटर पेट्रोल पर करीब 35 रुपये और डीजल पर करीब 32 रुपये एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. वहीं हरियाणा सरकार ने प्रति 1 लीटर पेट्रोल पर 26 रुपये 25 पैसे और डीजल पर 17 रुपये 22 पैसे वैट लगाया हुआ है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नियंत्रण तब तक नहीं हो सकता जब तक केंद्र सरकार इसे जीएसटी के दायरे में नहीं लाती है, इसके लिए देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना होगा.
इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि मानेसर जमीन घोटाले में सीबीआई ने चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा सहित 36 लोगों को आरोपी बनाया है. नियमानुसार इस मामले में इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय को भी कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ, जिससे साफ होता है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भारतीय जनता पार्टी एक ही हैं.
जेजेपी पार्टी पर भी अभय चौटाला ने किया कटाक्ष
इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने जेजेपी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी से निकलकर गए लोग हमें बीजेपी की बी टीम बताते थे. वो हमें छोड़कर गए तो सरकार में शामिल हो गए, हो सकता है विलय भी कर दें. उन्होंने इंक कंट्रोवर्सी का मुद्दा भी दोबारा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में इंक कंट्रोवर्सी के जरिए हुड्डा ने सुभाष चंद्रा को वोट करवाकर जीता दिया. इस बार राज्यसभा चुनाव में हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के उम्मीदवार उतारने के बाद बीजेपी ने तीसरा उम्मीदवार नहीं उतारा.
अभय ने चौटाला ने सवाल किया कि बीजेपी अन्य राज्यों में बीजेपी उमीदवार उतार रही है, तो हरियाणा में क्यों नहीं उतारा गया. आज प्रदेश में A,B और C सभी मिले हुए है. लोगों की आवाज केवल इनेलो उठा रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी लोगों को लूटने में लगी है और आज का दिन हमारे लिए काला दिन है.
अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार के उस अध्यादेश को भी गलत बताया जिसमें किसानों को अपनी फसलें देश की किसी भी मंडी में बेचने का अधिकार दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस अध्यादेश के जरिए केंद्र सरकार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करना चाहती है. इस मसले पर वे जब भी हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू होगा तो मुख्यमंत्री से जवाब तलबी भी करेंगे. साथ ही उनकी पार्टी की तरफ से इस मामले में सरकार को एक पत्र लिखकर सच्चाई से रूबरू भी करवाया जाएगा.
'दुबई में फंसे लोगों की सरकार ने नहीं सुनी, मैंने मदद की'
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक और जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दुबई में 37 लोग फंसे हुए थे. अभय ने कहा इन 37 लोगों ने सरकार से अपील की थी. इन लोगों ने बकायदा आवेदन किया था, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, इन 37 लोगों में प्रदेश के तीन चार जिलों के लोग शामिल है. सरकार ने इन लोगों की कोई मदद नहीं की. उन्होंने बताया कि मैंने उन 37 लोगों से बातचीत की. वहीं स्थित दूतावास से बातचीत की और एयर इंडिया की फ्लाइट से स्वदेश बुलाया.
ये भी पढ़ें- जानें, भगवान जगन्नाथ के मंदिर में कभी न कम होने वाले 'महाप्रसाद' का रहस्य