ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में पेवर ब्लॉक लगाने पर गरमाई सियासत, आप पार्टी ने बताया फिजूल खर्च

चंडीगढ़ शहर में इन दिनों नए पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं. इनके शिलान्यास कार्यक्रम में जहां सत्ता पक्ष और चंडीगढ़ सांसद पहुंच रहे हैं वहीं विपक्ष (aap leader prem garg on paver block) ने इसे फिजूल खर्च बताते हुए इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

aap leader prem garg on paver block
चंडीगढ़ पेवर ब्लॉक लगाने पर गरमाई सियासत
author img

By

Published : May 6, 2023, 3:22 PM IST

आप पार्टी ने पेवर ब्लॉक लगाने को फिजूल खर्च बताया

चंडीगढ़: शहर के रेजिडेंशियल एरिया का साैंदर्यीकरण करने के नाम पर लगे हुए पेवर ब्लॉक को हटाकर चंडीगढ़ में नए पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं. वहीं विपक्ष इसको फिजूल खर्च बताते हुए इसका विरोध कर रहा है. विपक्ष का आरोप है कि अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सही पेवर ब्लॉक को भी हटाया जा रहा है और उसकी जगह नए पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं. जिससे आम लोगों को भी परेशान होना पड़ रहा है.

चंडीगढ़ नगर निगम पिछले दो महीनों से शहर में नए तरह के पेवर ब्लॉक्स लगा रहा है. चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इसके जरिए निगम फिजूल खर्च कर रहा है. आप का आरोप है कि इनके शिलान्यास कार्यक्रम में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी बीमारी के बावजूद इन कार्यक्रम में पहुंची थीं. वहीं चंडीगढ़ मेयर भी बढ़ चढ़ कर इन शिलान्यास कार्यक्रम में सबसे आगे रहते हैं.

आप पार्टी के नेता प्रेम गर्ग ने आरोप लगाया कि जो पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं वे देखने में भी सही नहीं है. कई जगहों पर तो सही पेवर ब्लॉक भी उखाड़े जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के टैक्स का पैसा गलत तरीकों से इस्तेमाल किया जा रहा है. चंडीगढ़ में इन दिनों केवल शिलान्यास कार्यक्रम ही हो रहे हैं. बता दें कि बीते साल जुलाई में चंडीगढ़ नगर निगम ने 6 करोड़ से अधिक के पेवर ब्लॉक्स लगाने की योजना बनाई थी.

पढ़ें : आप पार्टी के नेताओं ने किया पोस्टर कैंपेन पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध, हरियाणा सरकार पर निशाना

उन्हें चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा ने खारिज तो नहीं किया बल्कि उन्होंने साइट का निरीक्षण करने के लिए एस.ई.बी. एंड आर. की अध्यक्षता में इंजीनियरों की एक समिति का गठन किया था. जिससे प्राथमिकता के अनुसार काम किया जा सके. आप नेता प्रेम गर्ग का आरोप है कि हर साल पेवर ब्लॉक के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. जिसका ब्यौरा मिलना भी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि शहर में शिलान्यास करने का ट्रेंड चल पड़ा है.

उन्होंने कहा कि जहां एक जगह फाउंडेशन स्टोन लग गया है. वहां दोबारा फाउंडेशन स्टोन लगाना सही बात नहीं है. चंडीगढ़ में लंबे समय से पेवर माफिया काम कर रहा है. यह समय के साथ काफी मजबूत हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम का एक भी अधिकारी ऐसा नहीं है, जिसने लगाए गए पेवर ब्लॉक का मुआयना किया हो. वहीं दो साल पहले निगम ने पेड़ों के आस पास भी इस तरह के पेवर ब्लॉक लगा दिए थे.

पढ़ें : सत्यपाल मलिक ने कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं कहा, अब जगह जगह ना दें इंटरव्यू -किरण खेर

जिसे शहर के पर्यावरण एक्टिविस्ट और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद हटाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ सांसद पूरे साल दिखाई नहीं देती हैं लेकिन इन दिनों पेवर ब्लॉक के शिलान्यास के लिए पहुंच जाती हैं. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन स्टोन लगाने के लिए एक निर्धारित पॉलिसी होनी चाहिए ताकि जगह जगह इस तरह के फाउंडेशन स्टोन न लगाए जा सके.

आप पार्टी ने पेवर ब्लॉक लगाने को फिजूल खर्च बताया

चंडीगढ़: शहर के रेजिडेंशियल एरिया का साैंदर्यीकरण करने के नाम पर लगे हुए पेवर ब्लॉक को हटाकर चंडीगढ़ में नए पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं. वहीं विपक्ष इसको फिजूल खर्च बताते हुए इसका विरोध कर रहा है. विपक्ष का आरोप है कि अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सही पेवर ब्लॉक को भी हटाया जा रहा है और उसकी जगह नए पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं. जिससे आम लोगों को भी परेशान होना पड़ रहा है.

चंडीगढ़ नगर निगम पिछले दो महीनों से शहर में नए तरह के पेवर ब्लॉक्स लगा रहा है. चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इसके जरिए निगम फिजूल खर्च कर रहा है. आप का आरोप है कि इनके शिलान्यास कार्यक्रम में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी बीमारी के बावजूद इन कार्यक्रम में पहुंची थीं. वहीं चंडीगढ़ मेयर भी बढ़ चढ़ कर इन शिलान्यास कार्यक्रम में सबसे आगे रहते हैं.

आप पार्टी के नेता प्रेम गर्ग ने आरोप लगाया कि जो पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं वे देखने में भी सही नहीं है. कई जगहों पर तो सही पेवर ब्लॉक भी उखाड़े जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के टैक्स का पैसा गलत तरीकों से इस्तेमाल किया जा रहा है. चंडीगढ़ में इन दिनों केवल शिलान्यास कार्यक्रम ही हो रहे हैं. बता दें कि बीते साल जुलाई में चंडीगढ़ नगर निगम ने 6 करोड़ से अधिक के पेवर ब्लॉक्स लगाने की योजना बनाई थी.

पढ़ें : आप पार्टी के नेताओं ने किया पोस्टर कैंपेन पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध, हरियाणा सरकार पर निशाना

उन्हें चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा ने खारिज तो नहीं किया बल्कि उन्होंने साइट का निरीक्षण करने के लिए एस.ई.बी. एंड आर. की अध्यक्षता में इंजीनियरों की एक समिति का गठन किया था. जिससे प्राथमिकता के अनुसार काम किया जा सके. आप नेता प्रेम गर्ग का आरोप है कि हर साल पेवर ब्लॉक के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. जिसका ब्यौरा मिलना भी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि शहर में शिलान्यास करने का ट्रेंड चल पड़ा है.

उन्होंने कहा कि जहां एक जगह फाउंडेशन स्टोन लग गया है. वहां दोबारा फाउंडेशन स्टोन लगाना सही बात नहीं है. चंडीगढ़ में लंबे समय से पेवर माफिया काम कर रहा है. यह समय के साथ काफी मजबूत हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम का एक भी अधिकारी ऐसा नहीं है, जिसने लगाए गए पेवर ब्लॉक का मुआयना किया हो. वहीं दो साल पहले निगम ने पेड़ों के आस पास भी इस तरह के पेवर ब्लॉक लगा दिए थे.

पढ़ें : सत्यपाल मलिक ने कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं कहा, अब जगह जगह ना दें इंटरव्यू -किरण खेर

जिसे शहर के पर्यावरण एक्टिविस्ट और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद हटाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ सांसद पूरे साल दिखाई नहीं देती हैं लेकिन इन दिनों पेवर ब्लॉक के शिलान्यास के लिए पहुंच जाती हैं. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन स्टोन लगाने के लिए एक निर्धारित पॉलिसी होनी चाहिए ताकि जगह जगह इस तरह के फाउंडेशन स्टोन न लगाए जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.