करनाल: हरियाणा में राजनीतिक पार्टियां आगामी चुनाव को लेकर अभी से सक्रिय हो गई हैं. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच में जाकर अपनी नीतियां बताने का काम कर रही है. इन पार्टी में इस एक नाम आम आदमी पार्टी का भी है. आम आदमी पार्टी रविवार को हरियाणा के कुरूक्षेत्र में एक बड़ी रैली करने जा रही है. पार्टी ने इस रैली को 'हरियाणा बदलेगा' नाम दिया (Badlega Haryana Rally In Kurukshetra) है. इस रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.
दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब हरियाणा पर है. इसके लिए पार्टी ने अभी से चुनावी जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इसकी शुरूआत जून महीने में होने वाले निकाय चुनाव से शुरूआत होगी. पार्टी ये निकाय चुनाव अपने सिंबल झाडू पर लड़ेगी. भ्रष्टाचार निकाय चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा होगा.आम आदमी पार्टी का मकसद प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है. पार्टी इस चुनाव के जरिए प्रदेशभर में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का आगाज करेगी.
दिल्ली और पंजाब मॉडल से जनता को रिझाने को कोशिश में हैं आप- दरअसल आम आदमी पार्टी कुरूक्षेत्र में होने वाली रैली के जरिए प्रदेश की जनता को दिल्ली और पंजाब मॉडल बताना चाहती है. इस रैली के जरिए आम आदमी पार्टी लोगों को लोगों को यह बताना चाहती है दिल्ली और पंजाब मॉडल को हरियाणा में भी लेकर आएंगे और प्रदेश को बदलेंगे. इस रैली में एक बड़ी स्टेज के साथ दो छोटी स्टेज भी लगाई गई है. बड़ी स्टेज को बड़े नेता साझा करेंगे. वही दोनों छोटी स्टेज पर छोटे नेता मौजूद रहेंगे.
दो लाख से ज्यादा लोगों को पहुंचने का 'आप' ने किया दावा- कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली में 75 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. वही पार्टी के नेताओं का दावा है कि इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे. आम आदमी पार्टी की अब तक जो भी रैली हुई उन सभी रैलियों का रिकॉर्ड कुरुक्षेत्र की ही रैली तोड़ेगी. आम आदमी पार्टी की इस रैली में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के अलावा कई बड़े नेता और मंत्री भी इस रैली में शिरकत करेगे. दिल्ली के साथ-साथ पंजाब से भी कई बड़े मंत्री और विधायक भी इस रैली में हिस्सा लेने पहुंचेगे.
कपिल देव हो सकते हैं शामिल- कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार को होने वाली आम आदमी पार्टी की इस रैली में कई बड़ी हस्तियां भी पार्टी का दामन थाम सकती है इनमें एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का भी चल रहा है. कपिल देव के पार्टी में शामिल होने की प्रबल संभावना है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कपिल देव की केजरीवाल के साथ एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. बता दें कि कपिलदेव की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. उस समय वह क्रिकेट टेस्ट और एकदिवसीय दोनों प्रमुख रूपों में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे. कपिल देव वनडे क्रिकेट मैचों में वह 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं. कपिल देव अपने क्रिकेट करियर में 400 से अधिक विकेट (434 विकेट) लिए हैं और टेस्ट में 5,000 से अधिक रन बनाए हैं.
रैली को लेकर भारी तादा में पुलिस बल तैनात- अगर बात सुरक्षा व्यवस्था की करें तो कुरुक्षेत्र पुलिस ने इस रैली को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. रैली के मद्देनजर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किए गए हैं ताकि इस रैली को सही तरीके से किया जा सके. रैली में कोई खलल ना पैदा हो इसलिए थीम पार्क में पार्किंग स्थल बनाया गया है ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा ना हो.देखने वाली बात यह होगी कि इस रैली में कितने लोग पहुंचते हैं और कौन-कौन लोग रविवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामते हैं.
रविवार को हरियाणा में तीन पार्टियों की रैलियां- अगर हरियाणा की राजनीति की बात करें रविवार को हरियाणा में तीन बड़ी रैली आयोजित की जा रही है. पहली रैली आम आदमी पार्टी के द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित की जा रही है. इसके अलावा रविवार को ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी एक रैली कर रहे हैं. कांग्रेस और आमआदमी पार्टी के अलावा भारतीय जनता पार्टी भी रविवार को एक रैली आयोजित करने जा रही है. इस रैली को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर संबोधित करेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP