चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 21 सितंबर को चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे. अब चूंकी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, तो सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू करेगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहली बार छलांग लगाने वाली आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदारों की सूची-
हरियाणा में 'आप' का हाल
हरियाणा में आम आदमी पार्टी इस बार पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. पार्टी सभी 90 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. इसी कड़ी में पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है.
लोकसभा चुनाव में ये थी स्थिति
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में जेजेपी से गठबंधन किया था. आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर तो जेजेपी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों की बूरी हार हुई थी. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 0.4 पर रह गया था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 4.2% था.
ये भी पढ़ें- आचार संहित लागू होते ही बोले रतन लाल कटारिया, '85 सीटें जीतेगी बीजेपी'