नई दिल्ली : राजधानी के मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच झड़प की घटना सामने आई है, जिसमें 2 पहलवानों को गम्भीर चोट आने के साथ ही हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक पहलवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान सागर के रूप में की गई है. पुलिस की शुरूआती जांच में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़े का पता चला है. वहीं हत्या की प्रारंभिक जांच में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का नाम सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सागर के पिता दिल्ली पुलिस में हवलदार है. मंगलवार रात उसके साथ रहने वाले पहलवान साथियों और सागर के बीच झगड़ा होने पर उन्होंने सागर पर हमला कर दिया.
दोनों गुटों में जमकर हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि मारपीट में सोनू और सागर नाम के दोनों अलग-अलग गुटों के लोगों को गंभीर चोट आई है. हमलावर गुट ने सागर को गोली मारी जिसके बाद सागर और सोनू को सिविल लाइन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने सोनू नाम के हमलावर बदमाश को पकड़ लिया जिससे पूछताछ लगातार की जा रही है.
ये पढ़ें- पानीपत: संदिग्ध परिस्थितियों में 2 सगी बहनों ने निगला जहर, एक की मौत