चंडीगढ़ः मामला सेक्टर 17 का है, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक घायल हो गया, जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों की जांच में जुटी है.
एक की मौत और एक घायल
जानकारी के मुताबिक बुधवार को चंडीगढ़ सेक्टर 17 में कुछ युवकों में आपस में किसी बात को लेकर बहस हुई. जिसमें दूसरे पक्ष के युवकों ने साथ खड़े दो युवकों पर गोली चला दी. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को घायल हालात में पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. मृतक की पहचान हरियाणा के नरवाना के गांव डोंगर खान के रहने वाले तजिंदर के तौर पर हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान संदीप के तौर पर हुई है. संदीप भी तेजिंदर के ही गांव का रहने वाला है.
'अचानक आई गोली चलने की आवाज'
घटना में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो टैक्सी चलाने का काम करता है और घटना के वक्त वो वहां पर अपनी टैक्सी में बैठा था. उसे अचानक तेज गोली चलने की आवाज आई. डर के मारे वो गाड़ी में ही सिर झुका कर बैठ गया. टैक्सी चालक ने बताया कि जब आवाज आनी बंद हुई तो उसने सिर उठाकर देखा जिसमें चार युवक मौके से फरार हो रहे थे. वहीं दो युवक ऑटो में बैठ कर फरार हो गए जबकि दो युवक पैदल ही भाग गए.
कुछ भी बताने को तैयार नहीं पुलिस
थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पीजीआई में भेजा जहां पर डॉक्टरों ने तेजिंदर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है. पुलिस इस मामले को लेकर फिलहाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. मौके पर पहुंची एसएसपी निलंबरी जगदाले ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा. आपको बता दें ये वारदात सेक्टर 17 के बस स्टैंड के पास पार्किंग में हुई है. सेक्टर 17 का सेंट्रल थाना पार्किंग से महज 200 मीटर की दूरी पर है. थाने के पास से ही आरोपियों ने इस वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया और वहां से फरार भी हो गए.