चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना (corona) के साथ ब्लैक फंगस ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है. सरकार ने ब्लैक फंगस मरीजों के नए आंकड़े जारी किए हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में ब्लैक फंगस(black fungus) के चलते अभी तक सबसे अधिक 29 लोगों की मौत हिसार में हुई है. वहीं गुरुग्राम में 20 लोगों की मौत ब्लैक फंगस से हुई है. जबकि रोहतक में अब तक 14 लोगों की मौत ब्लैक फंगस से हुई है.
बता दें कि पूरे प्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस के 1056 मामले सामने आए हैं जिसमें से 154 ठीक हो गए हैं. जबकि 799 ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में अब तक 91 लोगों की मौत ब्लैक फंगस से हुई है.
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक सबसे अधिक 269 मामले गुरुग्राम में सामने आए हैं. जबकि अब तक रोहतक में 264 मामले और हिसार में 211 मामले सामने आ चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक अब तक सबसे अधिक गुरुग्राम में ब्लैक फंगस के 64 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि फरीदाबाद में 33, हिसार में 22 और रोहतक के 11 ब्लैक फंगस के मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया था ग्लोबल टेंडर, सिर्फ एक कंपनी ने किया आवेदन
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक 182 लोग गुरुग्राम के प्राइवेट हॉस्पिटलों(private hospitals) में भर्ती हैं. रोहतक के 197 लोग मेडिकल कॉलेजों में भर्ती हैं. हिसार के 113 लोग मेडिकल कॉलेजो में भर्ती है. वहीं अंडर ट्रीटमेंट सबसे अधिक रोहतक के 235 मरीज, गुरुग्राम के 184 मरीज, हिसार के 168 मरीज और फरीदाबाद के 52 मरीज उपचाराधीन हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में ब्लैक फंगस के 7 केस आए सामने, एक मरीज की निकालनी पड़ी थी आंखें