ETV Bharat / state

National Girl Child Day: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 86 बेटियों को किया जाएगा पुरस्कृत

24 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है. इस मौके पर हरियाणा सरकार प्रदेश की 86 बेटियों को पुरस्कृत करेगी. पुरस्कार के रूप में अलग अलग क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित करने वाली बेटियों को नकद राशि और प्रशंसा पत्र दिया जायेगा.

National Girl Child Day
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 7:11 PM IST

चंडीगढ़: हर साल 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार ने बेटियों को सम्मानित करने का फैसला किया है. इसी के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 86 बेटियों को 6 लाख 24 हजार 9 सौ रुपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसी विषय को लेकर चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने वीरवार को चंडीगढ़ में विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक पूजा छावारिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. पूनम रमन समेत शिक्षा विभाग और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेटियों के कल्याणार्थ चलाई गई विभिन्न योजनाओं के फलस्वरूप उन्हें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप न केवल देश बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेटियों ने अनेक उपलब्धियों अर्जित की हैं. ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं को प्रशंसा पत्र व इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

खेलकूद, शिक्षा, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर बालिकाओं को 11-11 हजार रुपये की राशि व बालिकाओं की राज्य स्तर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को 5100, 2100 तथा 1100 रुपये की राशि और प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे.

चंडीगढ़: हर साल 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार ने बेटियों को सम्मानित करने का फैसला किया है. इसी के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 86 बेटियों को 6 लाख 24 हजार 9 सौ रुपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसी विषय को लेकर चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने वीरवार को चंडीगढ़ में विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक पूजा छावारिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. पूनम रमन समेत शिक्षा विभाग और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेटियों के कल्याणार्थ चलाई गई विभिन्न योजनाओं के फलस्वरूप उन्हें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप न केवल देश बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बेटियों ने अनेक उपलब्धियों अर्जित की हैं. ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं को प्रशंसा पत्र व इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

खेलकूद, शिक्षा, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर बालिकाओं को 11-11 हजार रुपये की राशि व बालिकाओं की राज्य स्तर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को 5100, 2100 तथा 1100 रुपये की राशि और प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे.

Last Updated : Jan 19, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.