चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में 780 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई.जिससे मरने वाले मरीजों की संख्या 518 पहुंच गई है. इसके अलावा 542 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8142 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अभी तक 4,19,601 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 3,72,510 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अभी तक 45,976 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 37,200 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1,115 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 3,193 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 83 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी
वैक्सीन स्टॉक आने पर फ्री में लगेगी वैक्सीनेशन
चंडीगढ़ में जल्द 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा. चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है, लेकिन कई सख्त पाबंदियां लगाई गई है. सोमवार को नई पाबंदियों को लेकर फैसला किया गया था.
ये पढ़ें- हरियाणा में अब सरकारी और प्राइवेट बसें पूर्ण रूप से बंद, इमरजेंसी में ऐसे मिलेगी बस