चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना काल में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बीच दवाइयों व ऑक्सीजन समेत अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी करने पर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. हरियाणा पुलिस कोरोना काल में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की कालाबाजारी के खिलाफ खास मुहिम चलाते हुए काफी हद तक इस पर नियंत्रण लगाने में सफल रही है.
अब तक 76 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कालाबाजारी के मामले में अब तक 38 मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसमें 76 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7087089947 और टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 भी जारी किये हैं. जिन पर ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन व अन्य जीवनरक्षक दवाओं व उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों की सूचना दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ GMCH में बिजली जाने से बंद हुए वेंटिलेटर, चार मरीजों की मौत
हरियाणा में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच गत दिनों मोटी मुनाफाखोरी के चक्कर में इंसानियत के दुश्मन कुछ लोग मेडिकल ऑक्सीजन और कोरोना के उपचार में जीवन रक्षक दवा मानी जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने में लगे थे. जिस पर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई से काफी हद तक नियंत्रण किया है.
ऑक्सीजन और कोरोना दवाओं की कालाबाजारी में आई कमी
हालांकि महामारी में जल्द पैसा बनाने के चक्कर में असामाजिक तत्व ऐसे गैरकानूनी धंधों में अभी भी लगे हो सकते हैं. जिस पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. हरियाणा में दवाओं की कालाबाजारी पर रोक के संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने बताया कि सरकार के सामूहिक प्रयासों से कोरोना की चेन को तोड़ने सहित पुलिस के इंफोर्समेंट से ऑक्सीजन सहित कोरोना दवाओं की कालाबाजारी में कमी आई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ब्लैक फंगस का कहर, जानें अब तक कितने मामले आए सामने
कोरोना काल में इंजेक्शन, दवा और ऑक्सीजन जैसी मेडिकल सुविधाओं की मांग बढ़ने के साथ इनकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई थी. जिसे रोकने में पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं. पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित इंजेक्शन बरामद किए जा चुके हैं.
कोरोना नियमों के उल्लंघन में भी की कार्रवाई
राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड गाइडलाइन इंफोर्समेंट को लेकर भी पुलिस की सख्ती बरकरार है. जहां मास्क ना पहनने के चलते प्रदेश भर में लोगों के चालान किए जा रहे हैं वहीं सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में लगी पुलिस लोगों को जागरूक करते हुए मास्क भी वितरित कर रही है.
ये भी पढ़ें- जींद में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान कर वसूले गए 2.34 करोड़ रुपये