ETV Bharat / state

15 से 25 अगस्त तक 72 ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानिए क्या है वजह - जयपुर जंक्शन

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने 72 ट्रेनों को रद्द किया है, कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 9:43 AM IST

चंडीगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी पर जाने से पहले रेलगाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 15 से 25 अगस्त के बीच कुल 72 ट्रेन रद्द रहेंगी, इसमें रेवाड़ी जंक्शन पर रुकने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत 21 रेलगाड़ी भी शामिल हैं.

रेवाड़ी जंक्शन से मुंबई, गुजरात, जयपुर, चंडीगढ़ सहित अन्य मार्गों के लिए दिन भर में 150 से अधिक रेलगाड़ी गुजरती हैं. इनमें से अधिकतर रेलगाड़ियां जंक्शन पर आकर रुकती हैं. ऐसे में 15 से 25 अगस्त के बीच ट्रेन रद्द होने से यहां से सवार होने वाले यात्रियों को परेशानी का समान कर पड़ सकता है, आपको बता दें कि रेवाड़ी जंक्शन से हर रोज करीब 70 हजार यात्री गुजरते हैं.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द रहेंगी ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेलगाड़ियों का संचालन रद्द, आंशिक रद्द व डायवर्ट किया जा रहा है. जयपुर यार्ड पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 14 अगस्त तक होना है. पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 26 अगस्त से 3 सितंबर तक किया जाना है. रद्द की जाने वाली ट्रेनों में नियमित एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर और हॉली डे स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 1 जुलाई से 14 अगस्त तक होना है।

रेवाड़ी जंक्शन के लिए रद्द होने वाली ट्रेन

12983 अजमेर-चंडीगढ़ 25 अगस्त को रद्द.
12984 चंडीगढ़-अजमेर 26 अगस्त को रद्द.
19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय 24 अगस्त को रद्द.
19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर 26 अगस्त को रद्द.
19337 इंदौर-दिल्ली सराय 18 अगस्त को रद्द.
19338 दिल्ली सराय-इंदौर 19 अगस्त को रद्द.
19407 अहमदाबाद-वाराणसी 22 अगस्त को रद्द.
19408 वाराणसी-अहमदाबाद 24 अगस्त को रद्द.
19579 राजकोट-दिल्ली सराय 15 व 22 अगस्त को रद्द.
19580 दिल्ली सराय-राजकोट 16 व 23 अगस्त को रद्द.
19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी 17 व 24 अगस्त को रद्द.
19602 न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर 19 व 26 अगस्त को रद्द.
19611 अजमेर-अमृतसर ट्रेन 15, 17 व 22 अगस्त को रद्द.
19614 अमृतसर-अजमेर 16, 18 व 23 अगस्त को रद्द.
19613 अजमेर-अमृतसर 12, 14, 19 व 21 अगस्त को रद्द.
19612 अमृतसर-अजमेर 13, 15, 20 व 22 अगस्त को रद्द.
19717 जयपुर-चंडीगढ़ 11 से 26 अगस्त तक रद्द.
19718 चंडीगढ़-जयपुर 12 से 27 अगस्त तक रद्द.
22985 उदयपुर-दिल्ली सराय 17 व 24 अगस्त को रद्द.
22986 दिल्ल सराय-उदयपुर 18 व 25 अगस्त को रद्द.
79701 जयपुर-हिसार 12 से 26 अगस्त तक रद्द.
79702 हिसार-जयपुर 12 से 26 अगस्त तक रद्द.
09731 जयपुर-दिल्ली कैंट 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद्द.
09732 दिल्ली कैंट-जयपुर 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद्द.

चंडीगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी पर जाने से पहले रेलगाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 15 से 25 अगस्त के बीच कुल 72 ट्रेन रद्द रहेंगी, इसमें रेवाड़ी जंक्शन पर रुकने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत 21 रेलगाड़ी भी शामिल हैं.

रेवाड़ी जंक्शन से मुंबई, गुजरात, जयपुर, चंडीगढ़ सहित अन्य मार्गों के लिए दिन भर में 150 से अधिक रेलगाड़ी गुजरती हैं. इनमें से अधिकतर रेलगाड़ियां जंक्शन पर आकर रुकती हैं. ऐसे में 15 से 25 अगस्त के बीच ट्रेन रद्द होने से यहां से सवार होने वाले यात्रियों को परेशानी का समान कर पड़ सकता है, आपको बता दें कि रेवाड़ी जंक्शन से हर रोज करीब 70 हजार यात्री गुजरते हैं.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द रहेंगी ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेलगाड़ियों का संचालन रद्द, आंशिक रद्द व डायवर्ट किया जा रहा है. जयपुर यार्ड पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 14 अगस्त तक होना है. पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 26 अगस्त से 3 सितंबर तक किया जाना है. रद्द की जाने वाली ट्रेनों में नियमित एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर और हॉली डे स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 1 जुलाई से 14 अगस्त तक होना है।

रेवाड़ी जंक्शन के लिए रद्द होने वाली ट्रेन

12983 अजमेर-चंडीगढ़ 25 अगस्त को रद्द.
12984 चंडीगढ़-अजमेर 26 अगस्त को रद्द.
19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय 24 अगस्त को रद्द.
19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर 26 अगस्त को रद्द.
19337 इंदौर-दिल्ली सराय 18 अगस्त को रद्द.
19338 दिल्ली सराय-इंदौर 19 अगस्त को रद्द.
19407 अहमदाबाद-वाराणसी 22 अगस्त को रद्द.
19408 वाराणसी-अहमदाबाद 24 अगस्त को रद्द.
19579 राजकोट-दिल्ली सराय 15 व 22 अगस्त को रद्द.
19580 दिल्ली सराय-राजकोट 16 व 23 अगस्त को रद्द.
19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी 17 व 24 अगस्त को रद्द.
19602 न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर 19 व 26 अगस्त को रद्द.
19611 अजमेर-अमृतसर ट्रेन 15, 17 व 22 अगस्त को रद्द.
19614 अमृतसर-अजमेर 16, 18 व 23 अगस्त को रद्द.
19613 अजमेर-अमृतसर 12, 14, 19 व 21 अगस्त को रद्द.
19612 अमृतसर-अजमेर 13, 15, 20 व 22 अगस्त को रद्द.
19717 जयपुर-चंडीगढ़ 11 से 26 अगस्त तक रद्द.
19718 चंडीगढ़-जयपुर 12 से 27 अगस्त तक रद्द.
22985 उदयपुर-दिल्ली सराय 17 व 24 अगस्त को रद्द.
22986 दिल्ल सराय-उदयपुर 18 व 25 अगस्त को रद्द.
79701 जयपुर-हिसार 12 से 26 अगस्त तक रद्द.
79702 हिसार-जयपुर 12 से 26 अगस्त तक रद्द.
09731 जयपुर-दिल्ली कैंट 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद्द.
09732 दिल्ली कैंट-जयपुर 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद्द.

Intro:Body:

स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी पर जाने से पहले रेलगाड़ी का सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 15 से 25 अगस्त के बीच कुल 72 ट्रेन रद्द रहेंगी, इसमें रेवाड़ी जंक्शन पर रुकने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत 21 रेलगाड़ी भी शामिल हैं। रेवाड़ी जंक्शन से मुंबई, गुजरात, जयपुर, चंडीगढ़ सहित अन्य मार्गों के लिए दिन भर में 150 से अधिक रेलगाड़ी गुजरती हैं। इनमें से अधिकतर रेलगाड़ी का ठहराव जंक्शन पर है। ऐसे में 15 से 25 अगस्त के बीच रेलगाड़ी रद्द रहने से यहां से सवार होने वाली यात्रियों को परेशानी होना निश्चित हैं। बता दें कि शहर के जंक्शन से हर रोज करीब 70 हजार यात्री गुजरते हैं।



नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द रहेंगी ट्रेन : पीआरओ



उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेलगाड़ियों का संचालन रद्द, आंशिक रद्द व डायवर्ट किया जा रहा है। जयपुर यार्ड पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 14 अगस्त तक होना है।



15 से 25 अगस्त तक 11 दिन एवं पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 26 अगस्त से 3 सितंबर तक किया जाना है। रद्द की जाने वाली ट्रेनों में नियमित एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर और हॉली डे स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 1 जुलाई से 14 अगस्त तक होना है।



- रेवाड़ी जंक्शन के लिए रद्द होने वाली ट्रेन





12983 अजमेर-चंडीगढ़ 25 अगस्त को रद्द।

12984 चंडीगढ़-अजमेर 26 अगस्त को रद्द।

19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय 24 अगस्त को रद्द।

19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर 26 अगस्त को रद्द।

19337 इंदौर-दिल्ली सराय 18 अगस्त को रद्द।

19338 दिल्ली सराय-इंदौर 19 अगस्त को रद्द।

19407 अहमदाबाद-वाराणसी 22 अगस्त को रद्द।

19408 वाराणसी-अहमदाबाद 24 अगस्त को रद्द।

19579 राजकोट-दिल्ली सराय 15 व 22 अगस्त को रद्द।

19580 दिल्ली सराय-राजकोट 16 व 23 अगस्त को रद्द।

19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी 17 व 24 अगस्त को रद्द।

19602 न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर 19 व 26 अगस्त को रद्द।

19611 अजमेर-अमृतसर ट्रेन 15, 17 व 22 अगस्त को रद्द।

19614 अमृतसर-अजमेर 16, 18 व 23 अगस्त को रद्द।

19613 अजमेर-अमृतसर 12, 14, 19 व 21 अगस्त को रद्द।

19612 अमृतसर-अजमेर 13, 15, 20 व 22 अगस्त को रद्द।

19717 जयपुर-चंडीगढ़ 11 से 26 अगस्त तक रद्द।

19718 चंडीगढ़-जयपुर 12 से 27 अगस्त तक रद्द।

22985 उदयपुर-दिल्ली सराय 17 व 24 अगस्त को रद्द।

22986 दिल्ल सराय-उदयपुर 18 व 25 अगस्त को रद्द।

79701 जयपुर-हिसार 12 से 26 अगस्त तक रद्द।

79702 हिसार-जयपुर 12 से 26 अगस्त तक रद्द।

09731 जयपुर-दिल्ली कैंट 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद्द।

09732 दिल्ली कैंट-जयपुर 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद्द।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.