1. मराठा आरक्षण मामले पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज मराठा आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी. महाराष्ट्र में शिक्षा और नौकरियों में मराठा समुदाय को आरक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. याचिका में कहा गया है कि इंदिरा साहनी मामले में संविधान पीठ द्वारा तय आरक्षण पर 50 फीसदी कैप का उल्लंघन हुआ है.
2. महंगे पेट्रोल-डीजल के खिलाफ SAD का प्रदर्शन
देश में लगातार महंगे होते पेट्रोल और डीजल के खिलाफ आज शिरोमणि अकाली दल पंजाब में प्रदर्शन करेगी. अकाली दल की मांग है कि महंगे होते पेट्रोल और डीजल को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को अपना-अपना टैक्स छोड़ देना चाहिए. ताकि आम लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.
3. सुखदेव सिंह ढींढसा आज कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा आज पंजाब में अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. वे शिरोमणी अकाली दल में थे. लेकिन मनमुटाव के चलते इस्तीफा दे दिया था. ढींढसा ने कहा कि बीजेपी में जाने का मतलब ही नहीं है.
4. HRD मंत्री की वर्चुअल रैली आज
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के रामनगर विधानसभा के लिए आज एक वर्चुअल रैली करेंगे. इस दौरान वो केंद्र शासित एनडीए सरकार की उपलब्धियां भी लोगों तक पहुंचाएंगे.
5. पंजाब में एंट्री के लिए ई-रजिस्ट्रेशन की आज से शुरूआत
बाहरी राज्यों से पंजाब में दाखिल होने के लिए अब ई-रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया है. यह प्रक्रिया आज से लागू की गई है. इसके तहत पंजाब जाने के लिए ई-रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके बाद स्क्रीनिंग के बाद ही राज्य में एंट्री मिल सकेगी.
6. महाकाल के दर पर एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने जाएंगे. कमलनाथ का उज्जैन पहुंचने का कार्यक्रम सुबह 11 बजे का है.