ETV Bharat / state

हरियाणा कोरोना अपडेट: रविवार को मिले 596 नए मरीज, जानें आपके जिले में क्या है स्थिति

हरियाणा में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को हरियाणा में कोरोना के 596 नए मरीज मिले हैं.

corona in haryana
corona in haryana
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 9:52 PM IST

चंडीगढ़: रविवार को हरियाणा के 16 जिलों से कोरोना के 596 नए मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा कोरोना मरीज गुरुग्राम से सामने आए. जिनकी संख्या 316 रही. इसके अलावा फरीदाबाद से 63, हिसार से 60, करनाल से 41, सिरसा से 24, पंचकूला से 23, पानीपत से 16, रोहतक से 11 और अंबाला से दस नए मरीज सामने आए हैं. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को हरियाणा में कोरोना के 863 मरीज ठीक भी हुए हैं.

corona in haryana
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 410 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद में 129, पंचकूला में 73, करनाल में 44, झज्जर में 45, जींद में 40, अंबाला में 29 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5382 हो गई है. हरियाणा के 6 जिले ऐसे भी हैं. जहां कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इनमें कैथल, पलवल, चरखी दादरी, नूंह, भिवानी, और महेंद्रगढ़ शामिल हैं.

corona in haryana
हरियाणा में कोरोना के जिलेवार आंकड़े

हरियाणा की रिकवरी रेट भी घटकर 98.50 हो चुका है. गनीमत रही कि कोरोना से रविवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई. अभी तक हरियाणा में कोरना से 10727 मरीज दम तोड़ चुके हैं. रविवार को हरियाणा में 5102 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 596 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. हरियाणा का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.60% हो चुका है. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी तरीके से चल रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पहली बार मनाई गई संत धन्ना भगत की जयंती, सीएम ने कैथल के धनौरी गांव को दी करोड़ों की सौगात

हरियाणा कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 23681182 लोगों को लग चुकी है. वहीं दूसरी डोज 19848570 और बूस्टर डोज 2013142 लोगों को लग चुकी है. अभी तक हरियाणा के लोगों को कोरोना वैक्सीन की 45542894 डोज लग चुकी हैं.

चंडीगढ़: रविवार को हरियाणा के 16 जिलों से कोरोना के 596 नए मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा कोरोना मरीज गुरुग्राम से सामने आए. जिनकी संख्या 316 रही. इसके अलावा फरीदाबाद से 63, हिसार से 60, करनाल से 41, सिरसा से 24, पंचकूला से 23, पानीपत से 16, रोहतक से 11 और अंबाला से दस नए मरीज सामने आए हैं. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को हरियाणा में कोरोना के 863 मरीज ठीक भी हुए हैं.

corona in haryana
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 410 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद में 129, पंचकूला में 73, करनाल में 44, झज्जर में 45, जींद में 40, अंबाला में 29 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5382 हो गई है. हरियाणा के 6 जिले ऐसे भी हैं. जहां कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इनमें कैथल, पलवल, चरखी दादरी, नूंह, भिवानी, और महेंद्रगढ़ शामिल हैं.

corona in haryana
हरियाणा में कोरोना के जिलेवार आंकड़े

हरियाणा की रिकवरी रेट भी घटकर 98.50 हो चुका है. गनीमत रही कि कोरोना से रविवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई. अभी तक हरियाणा में कोरना से 10727 मरीज दम तोड़ चुके हैं. रविवार को हरियाणा में 5102 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 596 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. हरियाणा का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.60% हो चुका है. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी तरीके से चल रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पहली बार मनाई गई संत धन्ना भगत की जयंती, सीएम ने कैथल के धनौरी गांव को दी करोड़ों की सौगात

हरियाणा कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 23681182 लोगों को लग चुकी है. वहीं दूसरी डोज 19848570 और बूस्टर डोज 2013142 लोगों को लग चुकी है. अभी तक हरियाणा के लोगों को कोरोना वैक्सीन की 45542894 डोज लग चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.