चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाना लगातार जारी है. इसके तहत शुक्रवार को इंडिगो की एक फ्लाइट दुबई से चंडीगढ़ पहुंची. जिसमें दुबई में फंसे 51 भारतीयों को वापस लाया गया. दुबई से भारत वापस लाए गए इन यात्रियों में अधिकतर यात्री पंजाब के रहने वाले थे. इसके अलावा कुछ यात्री चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल के भी रहने वाले थे.
इन यात्रियों की एयरपोर्ट पर मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया गया. एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने इन यात्रियों को उनके गृह राज्यों के लिए रवाना कर दिया. जहां पर उन्हें नियमों के तहत क्वारंटाइन किया जाएगा.
बता दें कि, लॉकडाउन के बाद से भारत सरकार ने 6 मई से वंदे भारत मिशन शुरू किया था. इस मिशन के तहत केंद्र सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस ला रही है. इस मिशन के अब तक चार चरण पूरे हो चुके हैं.
वंदे भारत मिशन का पहला चरण सात मई, जबकि दूसरा चरण 16 मई को शुरू हुआ था. वहीं तीसरा चरण 11 जून से शुरू हुआ और 30 जून तक जारी रहा. वहीं एक अगस्त से इस मिशन का पांचवा चरण चल रहा है. जो कि 31 अगस्त तक चलेगा. इस मिशन के तहत एक लाख से अधिक लोगों को वापस लाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: आयुर्वेद के जरिए लड़ी जा रही कोरोना से जंग! अहम भूमिका निभा रहे आयुष क्लीनिक