चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एलान किया कि हरियाणा पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के युवाओं को उम्र में 5 साल की छूट दी जाएगी.
सीएम ने कहा कि अब तक सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नौकरियों में 10% आरक्षण प्रदान किया था, लेकिन अब पुलिस की भर्तियों में उन्हें 5 साल तक की छूट भी दी जाएगी.
दरअसल जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने गृह मंत्री अनिल विज को रिपोर्ट सौंपकर ये पूछा था कि क्या सरकार के पास पुलिस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यार्थियों को उम्र में 5 साल छूट देने का कोई प्रावधान है.
इस सवाल के जवाब में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नहीं, फिलहाल सरकार के पास ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. अनिल विज ने कहा कि रामकुमार गौतम का सुझाव अच्छा है. इसपर विचार किया जाएगा.
इसपर रामकुमार गौतम ने सीएम पर तंज कसा और कहा कि मनोहर लाल थोड़ा कंजूस है. मगर आपसे उम्मीद थी. इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उम्र में 5 साल तक छूट देने की घोषणा कर दी.