चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफिल चंडीगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को चंडीगढ़ में 5 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से एक मरीज सेक्टर - 52 का रहने वाला है, जबकि बाकी 4 मरीज बापू धाम कॉलोनी के रहने वाले हैं. ये चारों मरीज एक ही परिवार से हैं.
बुधवार को सामने आए 5 मरीजों के बाद चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या बढ़कर 120 तक पहुंच गई है. जिनमें से 98 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि 21 मरीज ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं. एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
चंडीगढ़ में लगातार संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग की जा रही है. जिसके लिए अभी तक 1785 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1641 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं. एक सेंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 23 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.