ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने 37 HPS अधिकारियों के किए तबादले - हरियाणा अधिकारी ट्रांसफर

हरियाणा सरकार ने कोरोना के समय में 37 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने इन अधिकारियों के तबादले प्रशासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किए गए हैं.

37 HPS ofiicers transfer in haryana
हरियाणा अधिकारी ट्रांसफर
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 37 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर हिसार के डीएसपी जोगिंद्र शर्मा का तबादला रद्द कर दिया है. उनके साथ साथ फरीदाबाद के एसीपी गजेंद्र सिंह, हरियाणा मानवाधिकार आयोग के डीएसपी बलजीत सिंह, जींद के डीएसपी कप्तान सिंह और हरियाणा पावर युटिलीटिज (एचपीयू) के डीएसपी जितेश मलहोत्रा के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश रद्द कर दिए गए हैं और वे अपने स्टेशन पर ही कार्यरत रहेंगे.

37 HPS ofiicers transfer in haryana
ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी

जबकि ऐलनाबाद, सिरसा के डीएसपी जगदीश कुमार को द्वितिय बटालियन, एचएपी, मधुबन का डीएसपी लगाया गया है. नरवाना के डीएसपी जगत सिंह को ऐलनाबाद, सिरसा का डीएसपी लगाया गया है. जींद के डीएसपी चन्द्रपाल को फिरोजपुर झिरका, नूंह का डीएसपी लगाया गया है. राज्य अपराध शाखा के डीएसपी गुरमेल सिंह को पिहोवा, कुरुक्षेत्र का डीएसपी लगाया गया है.

37 HPS ofiicers transfer in haryana
ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी

फिरोजपुर झिरका, नूंह के डीएसपी विरेंद्र सिंह दलाल को राज्य सतर्कता ब्यूरो का डीएसपी लगाया गया है. कैथल के डीएसपी बलजिंद्र सिंह को चौथी बटालियन, एचएपी, मधुबन का डीएसपी लगाया गया है. उचाना, जींद के डीएसपी दलीप सिंह को कैथल का डीएसपी लगाया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 37 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर हिसार के डीएसपी जोगिंद्र शर्मा का तबादला रद्द कर दिया है. उनके साथ साथ फरीदाबाद के एसीपी गजेंद्र सिंह, हरियाणा मानवाधिकार आयोग के डीएसपी बलजीत सिंह, जींद के डीएसपी कप्तान सिंह और हरियाणा पावर युटिलीटिज (एचपीयू) के डीएसपी जितेश मलहोत्रा के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश रद्द कर दिए गए हैं और वे अपने स्टेशन पर ही कार्यरत रहेंगे.

37 HPS ofiicers transfer in haryana
ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी

जबकि ऐलनाबाद, सिरसा के डीएसपी जगदीश कुमार को द्वितिय बटालियन, एचएपी, मधुबन का डीएसपी लगाया गया है. नरवाना के डीएसपी जगत सिंह को ऐलनाबाद, सिरसा का डीएसपी लगाया गया है. जींद के डीएसपी चन्द्रपाल को फिरोजपुर झिरका, नूंह का डीएसपी लगाया गया है. राज्य अपराध शाखा के डीएसपी गुरमेल सिंह को पिहोवा, कुरुक्षेत्र का डीएसपी लगाया गया है.

37 HPS ofiicers transfer in haryana
ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी

फिरोजपुर झिरका, नूंह के डीएसपी विरेंद्र सिंह दलाल को राज्य सतर्कता ब्यूरो का डीएसपी लगाया गया है. कैथल के डीएसपी बलजिंद्र सिंह को चौथी बटालियन, एचएपी, मधुबन का डीएसपी लगाया गया है. उचाना, जींद के डीएसपी दलीप सिंह को कैथल का डीएसपी लगाया गया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.