ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा में शुरू हुई नई परंपरा, 3 विधायकों को मिला सदन की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारिता के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

हरियाणा विधानसभा के इतिहास में एक नई परंपरा शुरू हुई है. मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन 3 विधायकों को सदन की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के लिए चुना गया. ये पहली बार है जब तीन विधायकों को एक साथ सम्मानित किया गया हो.

Haryana MLA Awarded
Haryana MLA Awarded
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 29, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 8:18 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पुरस्कृत विधायकों के नाम का ऐलान किया.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन उस समय ऐतिहासिक बन गया जब 1966 में प्रदेश के गठन के बाद पहली बार तीन विधायकों को सदन की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी और लोकहित के मुद्दे उठाने के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में पुरस्कृत किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायकों को प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

BJP MLA Aseem Goyal
अंबाला सिटी से बीजेपी विधायक असीम गोयल प्रथम स्थान के लिए चुने गये.

ये भी पढ़ें- सदन में गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक से होगी पूछताछ

पुरस्कृत किए गये विधायकों में अंबाला सिटी से बीजेपी विधायक असीम गोयल प्रथम, बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग को द्वितीय और डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग को तृतीय स्थान के लिए चुना गया. ये पहली बार है जब एक साथ 3 विधायकों को पुरस्कृत किया गया है. इससे पहले दो विधायकों को ये सम्मान दिया जाता था. हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र 2023 से 3 विधायकों को पुरस्कार देने की एक नई परंपरा शुरू की गई है.

JJP MLA Jogiram Sihag
बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग को तीसरे स्थान पर चुना गया.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्मानित किए गये सभी विधायकों को पुरस्कार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र, विधानसभा का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. प्रथम स्थान पर चयनित विधायक को एक लाख रुपये, द्वितीय को 71 हजार और तृतीय स्थान पर चयनित एमएलए को 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई.

Congress MLA Amit Sihag
डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग को तीसरे स्थान पर चुना गया.

सभी विधायकों ने सदन के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित चयनित कमेटी के सदस्यों का आभार जताया, जिन्होंने इस पुरस्कार के लिए उनके नाम का चयन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए यह एक यादगार अवसर होता है, जब सदन में उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में स्मरण किया जाता है. इससे अन्य सदस्यों के लिए भी एक प्रेरणा मिलती है.

ये भी पढ़ें- CET Exam Controversy: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने विधानसभा में उठाया CET परीक्षा का मुद्दा, HSSC को भंग करने की मांग

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पुरस्कृत विधायकों के नाम का ऐलान किया.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन उस समय ऐतिहासिक बन गया जब 1966 में प्रदेश के गठन के बाद पहली बार तीन विधायकों को सदन की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी और लोकहित के मुद्दे उठाने के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में पुरस्कृत किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायकों को प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

BJP MLA Aseem Goyal
अंबाला सिटी से बीजेपी विधायक असीम गोयल प्रथम स्थान के लिए चुने गये.

ये भी पढ़ें- सदन में गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक से होगी पूछताछ

पुरस्कृत किए गये विधायकों में अंबाला सिटी से बीजेपी विधायक असीम गोयल प्रथम, बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग को द्वितीय और डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग को तृतीय स्थान के लिए चुना गया. ये पहली बार है जब एक साथ 3 विधायकों को पुरस्कृत किया गया है. इससे पहले दो विधायकों को ये सम्मान दिया जाता था. हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र 2023 से 3 विधायकों को पुरस्कार देने की एक नई परंपरा शुरू की गई है.

JJP MLA Jogiram Sihag
बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग को तीसरे स्थान पर चुना गया.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्मानित किए गये सभी विधायकों को पुरस्कार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र, विधानसभा का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. प्रथम स्थान पर चयनित विधायक को एक लाख रुपये, द्वितीय को 71 हजार और तृतीय स्थान पर चयनित एमएलए को 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई.

Congress MLA Amit Sihag
डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग को तीसरे स्थान पर चुना गया.

सभी विधायकों ने सदन के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित चयनित कमेटी के सदस्यों का आभार जताया, जिन्होंने इस पुरस्कार के लिए उनके नाम का चयन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए यह एक यादगार अवसर होता है, जब सदन में उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में स्मरण किया जाता है. इससे अन्य सदस्यों के लिए भी एक प्रेरणा मिलती है.

ये भी पढ़ें- CET Exam Controversy: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने विधानसभा में उठाया CET परीक्षा का मुद्दा, HSSC को भंग करने की मांग

Last Updated : Aug 29, 2023, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.