चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ से 287 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 139 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3098 तक पहुंच चुकी है.
बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक 27543 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 381 लोगों की मौत हो चुकी है और अबतक 24064 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 316037 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 287463 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा अभी तक 1031 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2102 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 161 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़िए: शुक्रवार को हरियाणा में मिले 1861 नए कोरोना मरीज, 170 की हालत गंभीर
वहीं अगर बात पूरे हरियाणा प्रदेश की करें तो बीते 24 घंटे में 1861 नए कोरोना ममलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11022 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट भी घटकर 95.18 प्रतिशत हो गया है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 398 कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले हैं. करनाल में 261, पंचकूला में 183, अंबाला में 127, फरीदाबाद में 146, यमुनानगर में 127 और कुरुक्षेत्र से 117 कोरोना संक्रमित मिले हैं.