चंडीगढ़: इनेलो को एक-एक करके लगातार झटके लग रहे हैं. इनेलो के विधायक और पूर्व विधायकों का दूसरे पार्टियों में खासकर बीजेपी में जाने का दौर लगातार जारी है. सोमवार को रानियां से इनेलो विधायक रामचंद्र कम्बोज, पूर्व विधायक नसीम अहमद और सफीदों के निर्दलीय विधायक जसबीर देशवाल भाजपा में शामिल हो गए हैं.
सीएम ने कराई पार्टी ज्वॉइन
सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी कार्यालय पर दोपहर 2 विधायकों और एक पूर्व विधायक को बीजेपी में शामिल कराया. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे.
सीएम ने किया नए नेताओं का स्वागत
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं का स्वागत है. उनके कार्यकर्ताओं को भी जिला स्तर पर स्वागत और शामिल कराने का कार्यक्रम होगा. सीएम ने कहा कि आज तीनों क्षेत्रीय दल में रहे नेता राष्ट्रीय दल में शामिल हो रहे हैं.
इनेलो को झटका
2014 में हुए विधानसभा चुनाव में इनेलो 19 सीटें जीतकर हरियाणा विधानसभा में पहुंची थी. अभय चौटाला नेता प्रतिपक्ष बने थे. 2019 में इनेलो के जींद से विधायक हरिचंद मिड्ढा और पिहोवा जसविंद्र संधू की मौत हो गई. इसके बाद चौटाला परिवार में विवाद शुरू हो गया. दुष्यंत, दिग्विजय, अजय चौटाला को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. जिसके बाद से विधायको से लेकर कार्यकर्ता का इनेलो छोड़ने का दौर जारी है.