चंडीगढ़: महंगाई की सबसे बड़ी मार एटीएम से बार-बार पैसे निकालने वालों को पड़ेगी. 1 अगस्त से बैंक से अगर आप एटीएम से तय सीमा से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा चार्ज देना होगा. अगर आपका ट्रांजैक्शन फेल भी हो जाता है तो बैंक चार्ज वसूलेगा. वहीं आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ग्राहकों को 1 अगस्त से 25 पन्नों की चेक बुक तो फ्री मिलेगी, लेकिन इसके बाद प्रति 10 पेज 20 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
नई गाइडलाइन के मुताबिक अब 1 अगस्त से एक माह में केवल 4 बार ही ट्रांजेक्शन फ्री है, ज्यादा ट्रांजेक्शन पर 150 रुपए चार्ज लगेगा. होम ब्रांच में एक लाख रुपए नगद का ही ट्रांजैक्शन अनुमत रहेगा. इससे ज्यादा कैश निकालने पर आपको प्रति हजार रुपए पर 5 रुपए का शुल्क देना होगा. नॉन होम ब्रांच पर केवल 25 हजार का ट्रांजेक्शन ही फ्री होगा. यहां भी अतिरिक्त ट्रांजेक्शन प्रति पांच हजार पर 5 रुपए शुल्क देना होगा.
ये पढे़ं- Paytm सहित दुनिया की कई बड़ी वेबसाइट और ऐप घंटे भर के लिए ठप रहे
वहीं गैस सिलेंडर की नई कीमतें भी अगस्त की पहली तारीख को लागू होंगी. हार माह गैस सिलेंडर की कीमतों को रिव्यू किया जाता है. यह कम या ज्यादा हो सकती हैं, जोकि कंपनियों पर निर्भर करता है.
अब 1 अगस्त से बैंक हॉलिडे होने पर भी आपकी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पेमेंट नहीं रुकेगा. NACH ( एक बल्क पेमेंट सिस्टम) लागू होने से अब किसी भी डिविडेंड, सैलरी, पेंशन और ईएमआई, बिल पेमेंट के लिए वीकेंड के दिन निराश नहीं होना पड़ेगा. इस सिस्टम से बैंक 7 दिन 24 घंटे सैलरी ट्रांसफर की सुविधा देंगे.
ये पढ़ें- Haryana Petrol Diesel Price: हरियाणा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आपके शहर में रेट