चंडीगढ़: कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश के लिए जानलेवा साबित हुई है. अगर बात हरियाणा की करें तो कोरोना से प्रदेश में 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कोरोना ने कई छोटे बच्चों को अनाथ भी किया है. हरियाणा में ऐसे कई बच्चे हैं, जिनके सिर से कोरोना की वजह से मां का आंचल या फिर उनके सिर से बाप का साया हट गया.
बता दें कि हरियाणा में कोरोना के चलते अपने माता या फिर पिता को खोने वाले बच्चों की संख्या 1,545 पहुंच चुकी है. इनमें ऐसे 62 बच्चे ऐसे हैं जिनके सिर से मां का आंचल और बाप का साया दोनों ही उठ चुका है, जबकि 1,483 बच्चों ने अपने मां या पिता में से किसी एक को खोया है.
ये भी पढ़िए: अनाथ दिव्यांग का दर्दः जिन्होंने गोद लिया उनकी कोरोना से हो गई मौत, अब सरकार ने उठाया ये कदम
गौरतलब है कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से ऐसे बच्चों का आंकड़ा लगातार जुटाया जा रहा है और अगले हफ्ते तक पूरा आंकड़ा जुटा लिया जाएगा. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत ऐसे बच्चों को सहायता की योजना हरियाणा सरकार की तरफ से बनाई गई है. जिसके लिए कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार उठाएगी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी, सीएम ने की ये घोषणाएं
हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से मंगलवार तक जुटाए गए आंकड़ों के तहत 30 अनाथ बच्चों को चिन्हित किया गया था जिनकी संख्या आज बढ़कर 62 हो चुकी है. एक ही दिन में 32 नए अनाथ बच्चों का आंकड़ा बढ़ गया है. एक सप्ताह में पूरे प्रदेश से आंकड़ा जुटाकर विभाग इसको अपडेट करेगा.
अनाथ हुए बच्चों को हरियाणा सरकार देगी 2500 रु महीना
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड-19 में अपने माता पिता की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. ऐसे बच्चों का पालन पोषण करने के लिए 18 वर्ष तक 2500 रुपये प्रति बच्चा प्रति महीना राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा. इसके अलावा हर साल 12,000 रुपये भी इन बच्चों को अन्य खर्चों के लिए दिए जाएंगे. ये राशि उन अनाथ बच्चों को मिलेगी जिनका पालन पोषण परिवार में ही हो रहा है.