ETV Bharat / state

child vaccination in haryana: पहले दिन हरियाणा में 54 हजार 979 बच्चों को लगी वैक्सीन, जानिए कौन सा जिला रहा आगे

15 to 18 years children vaccination
15 to 18 years children vaccination
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:06 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:54 PM IST

18:50 January 03

पहले दिन हरियाणा में 54 हजार 979 बच्चों को लगी वैक्सीन.

15 to 18 years children vaccination
पहले दिन हरियाणा में 54 हजार 979 बच्चों को लगी वैक्सीन.
  • पहले दिन हरियाणा में 54 हजार 979 बच्चों को लगी वैक्सीन.
  • पानीपत में सबसे ज्यादा 8062 बच्चों ने लगवाई वैक्सीन.
  • अंबाला में 7612 बच्चों ने लगवाई वैक्सीन.
  • हिसार में 7012, पलवल में 5093, गुरुग्राम में 4751
  • करनाल में 4222, यमुनानगर में 3538, चरखी दादरी में 2133, फरीदाबाद में 1954, रेवाड़ी में 1560 बच्चों को लगी वैक्सीन.

14:13 January 03

बल्लभगढ़ में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुरू करवाया टीकाकरण का कार्यक्रम

फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में 15 से 18 साल के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाने के कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगवाएं.

13:56 January 03

पानीपत में डर के साथ बच्चों ने लगवाई वैक्सीन

पानीपत में डर के साथ बच्चों ने लगवाई वैक्सीन

पानीपत के लगभग 30 स्कूलों में आज बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. बच्चों ने भी उत्साह दिखाते हुए स्कूलों में अपनी वैक्सीन लगवाई. बच्चों में वैक्सीन को लेकर डर भी देखने को मिला. इसके बावजूद भी भारी संख्या में छात्र वैक्सीन लगवाने के लिए केंदों पर दिखाई दिए.

13:47 January 03

पलवल में रोजाना 10 हजार बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

पलवल के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीन लगाई गई. टीकाकरण कार्य का शुभारंभ उपायुक्त कृष्ण कुमार ने किया. जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि प्रतिदिन 10 हजार किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा और सात दिनों के भीतर करीब 70 हजार किशोरों का टीकाकरण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में जाकर वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा करेगी.

13:43 January 03

हिसार में 14 जगह लगे कैंप

15 to 18 years children vaccination
हिसार में वैक्सीनेशन के लिए 14 जगह कैंप लगाए गए हैं.

हिसार में 14 जगह बच्चों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं. बच्चे भी बड़े उत्साह के साथ वैक्सिनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे. गवर्नमेंट कॉलेज हिसार में वैक्सीन लगवाने आई बच्ची प्रमिला ने कहा कि उन्हें 2 साल से डर लग रहा था कि कहीं उनको कोरोना ना हो जाए, लेकिन अब सरकार ने बच्चों के लिए भी वैक्सीन लगाने का प्रबंध किया है. हमें बहुत खुशी है.

13:38 January 03

भिवानी में 75 हजार बच्चों को लगेगी वैक्सीन

भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं. भिवानी में 75 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसके लिए विभाग ने 35 जगह निर्धारित की हैं. बड़ी संख्या में बच्चे वैक्सीन लगवा रहे हैं. डॉक्टर रघुवीर ने बताया कि भिवानी के 75 हजार बच्चों को 10 दिन में ही टीका लगा दिया जाएगा.

13:32 January 03

रोहतक में 5 केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण

रोहतक में टीकाकरण के लिए 5 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में बच्चों के लिए टीकाकरण को मंजूरी दी थी. जिसके बाद से देशभर में आज बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. रोहतक जिले में 15 से 18 साल के करीब 58 हजार बच्चे हैं. आज बड़ी संख्या में बच्चे केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे.

12:22 January 03

कुरुक्षेत्र में वैक्सीन को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह, बोले- सूई से लग रहा डर

कुरुक्षेत्र में वैक्सीन को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह

कुरुक्षेत्र में 15 से 18 वर्ष के बच्चों की संख्या 58000 है. जिनको वैक्सीन लगाई जाएगी. आज बड़ी संख्या में बच्चे वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. वैक्सीन लगवाने आए बच्चों का कहना है कि सरकार ने ये बहुत अच्छा कदम उठाया है. हर किसी को ये वैक्सीन लगवानी चाहिए. वैक्सीन लगवाने आए कुछ बच्चों ने माना कि उन्हें सूई से डर लग रहा है, लेकिन वैक्सीन लगने के बाद महसूस नहीं होता.

12:05 January 03

फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें कर रही बच्चों का वैक्सीनेशन

15 to 18 years children vaccination
फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें कर रही बच्चों का वैक्सीनेशन

फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में 15 से लेकर 18 साल के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया. बादशाह खान सिविल अस्पताल फरीदाबाद और सेक्टर 28 स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र समेत बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. सिविल अस्पताल में वैक्सीनेशन लगाने वाले वार्ड में ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा की गई है. स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग स्थानों पर काम कर रही हैं. सिविल अस्पताल के अलावा भी कई सरकारी व निजी स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.

09:54 January 03

हरियाणा में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण

चंडीगढ़: देश में आज से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जारी है. दो जनवरी की रात 9 बजे तक 6.70 लाख से अधिक बच्चों का कोरोना टीका पंजीकरण हो चुका है. हरियाणा में भी बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फिलहाल हरियाणा में बच्चों का टीकाकरण जारी है. टीकाकरण के लिए केवल कोवैक्सीन (Covaxin for children) का ही विकल्प मिलेगा.

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कोविड समीक्षा और वैक्सीनेशन कार्य पर वर्चुअल मीटिंग की. इस मीटिंग में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij meeting with Union health minister) ने भी हिस्सा लिया. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री को हरियाणा में वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी दी. अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री को 15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू

अनिल विज ने बताया कि हरियाणा ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली हैं. हरियाणा में 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 15 लाख 40 हजार है. जिनके लिए अभी करीब 10 लाख कोवैक्सीन की डोज (Covaccine Dose For Children In Haryana) की अवश्यकता है. वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में 98 प्रतिशत व्यस्क लोगों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 70 प्रतिशत व्यस्क लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं. लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं कक्षा का आईडी कार्ड या 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट का भी प्रयोग किया जा सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

18:50 January 03

पहले दिन हरियाणा में 54 हजार 979 बच्चों को लगी वैक्सीन.

15 to 18 years children vaccination
पहले दिन हरियाणा में 54 हजार 979 बच्चों को लगी वैक्सीन.
  • पहले दिन हरियाणा में 54 हजार 979 बच्चों को लगी वैक्सीन.
  • पानीपत में सबसे ज्यादा 8062 बच्चों ने लगवाई वैक्सीन.
  • अंबाला में 7612 बच्चों ने लगवाई वैक्सीन.
  • हिसार में 7012, पलवल में 5093, गुरुग्राम में 4751
  • करनाल में 4222, यमुनानगर में 3538, चरखी दादरी में 2133, फरीदाबाद में 1954, रेवाड़ी में 1560 बच्चों को लगी वैक्सीन.

14:13 January 03

बल्लभगढ़ में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुरू करवाया टीकाकरण का कार्यक्रम

फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में 15 से 18 साल के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाने के कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगवाएं.

13:56 January 03

पानीपत में डर के साथ बच्चों ने लगवाई वैक्सीन

पानीपत में डर के साथ बच्चों ने लगवाई वैक्सीन

पानीपत के लगभग 30 स्कूलों में आज बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. बच्चों ने भी उत्साह दिखाते हुए स्कूलों में अपनी वैक्सीन लगवाई. बच्चों में वैक्सीन को लेकर डर भी देखने को मिला. इसके बावजूद भी भारी संख्या में छात्र वैक्सीन लगवाने के लिए केंदों पर दिखाई दिए.

13:47 January 03

पलवल में रोजाना 10 हजार बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

पलवल के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीन लगाई गई. टीकाकरण कार्य का शुभारंभ उपायुक्त कृष्ण कुमार ने किया. जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि प्रतिदिन 10 हजार किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा और सात दिनों के भीतर करीब 70 हजार किशोरों का टीकाकरण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में जाकर वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा करेगी.

13:43 January 03

हिसार में 14 जगह लगे कैंप

15 to 18 years children vaccination
हिसार में वैक्सीनेशन के लिए 14 जगह कैंप लगाए गए हैं.

हिसार में 14 जगह बच्चों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं. बच्चे भी बड़े उत्साह के साथ वैक्सिनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे. गवर्नमेंट कॉलेज हिसार में वैक्सीन लगवाने आई बच्ची प्रमिला ने कहा कि उन्हें 2 साल से डर लग रहा था कि कहीं उनको कोरोना ना हो जाए, लेकिन अब सरकार ने बच्चों के लिए भी वैक्सीन लगाने का प्रबंध किया है. हमें बहुत खुशी है.

13:38 January 03

भिवानी में 75 हजार बच्चों को लगेगी वैक्सीन

भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं. भिवानी में 75 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसके लिए विभाग ने 35 जगह निर्धारित की हैं. बड़ी संख्या में बच्चे वैक्सीन लगवा रहे हैं. डॉक्टर रघुवीर ने बताया कि भिवानी के 75 हजार बच्चों को 10 दिन में ही टीका लगा दिया जाएगा.

13:32 January 03

रोहतक में 5 केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण

रोहतक में टीकाकरण के लिए 5 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में बच्चों के लिए टीकाकरण को मंजूरी दी थी. जिसके बाद से देशभर में आज बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. रोहतक जिले में 15 से 18 साल के करीब 58 हजार बच्चे हैं. आज बड़ी संख्या में बच्चे केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे.

12:22 January 03

कुरुक्षेत्र में वैक्सीन को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह, बोले- सूई से लग रहा डर

कुरुक्षेत्र में वैक्सीन को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह

कुरुक्षेत्र में 15 से 18 वर्ष के बच्चों की संख्या 58000 है. जिनको वैक्सीन लगाई जाएगी. आज बड़ी संख्या में बच्चे वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में वैक्सीन सेंटर बनाया गया है. वैक्सीन लगवाने आए बच्चों का कहना है कि सरकार ने ये बहुत अच्छा कदम उठाया है. हर किसी को ये वैक्सीन लगवानी चाहिए. वैक्सीन लगवाने आए कुछ बच्चों ने माना कि उन्हें सूई से डर लग रहा है, लेकिन वैक्सीन लगने के बाद महसूस नहीं होता.

12:05 January 03

फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें कर रही बच्चों का वैक्सीनेशन

15 to 18 years children vaccination
फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें कर रही बच्चों का वैक्सीनेशन

फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में 15 से लेकर 18 साल के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया. बादशाह खान सिविल अस्पताल फरीदाबाद और सेक्टर 28 स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र समेत बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. सिविल अस्पताल में वैक्सीनेशन लगाने वाले वार्ड में ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा की गई है. स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग स्थानों पर काम कर रही हैं. सिविल अस्पताल के अलावा भी कई सरकारी व निजी स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.

09:54 January 03

हरियाणा में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण

चंडीगढ़: देश में आज से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जारी है. दो जनवरी की रात 9 बजे तक 6.70 लाख से अधिक बच्चों का कोरोना टीका पंजीकरण हो चुका है. हरियाणा में भी बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फिलहाल हरियाणा में बच्चों का टीकाकरण जारी है. टीकाकरण के लिए केवल कोवैक्सीन (Covaxin for children) का ही विकल्प मिलेगा.

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कोविड समीक्षा और वैक्सीनेशन कार्य पर वर्चुअल मीटिंग की. इस मीटिंग में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij meeting with Union health minister) ने भी हिस्सा लिया. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री को हरियाणा में वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी दी. अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री को 15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू

अनिल विज ने बताया कि हरियाणा ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली हैं. हरियाणा में 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 15 लाख 40 हजार है. जिनके लिए अभी करीब 10 लाख कोवैक्सीन की डोज (Covaccine Dose For Children In Haryana) की अवश्यकता है. वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में 98 प्रतिशत व्यस्क लोगों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 70 प्रतिशत व्यस्क लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

कोविन पर पहले से बने अकाउंट के जरिए खुद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या अलग मोबाइल नंबर के जरिए नया अकाउंट बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं. लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं कक्षा का आईडी कार्ड या 10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट का भी प्रयोग किया जा सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 3, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.