आज देश मना रहा है 74वां स्वतंत्रता दिवस
आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रमों में सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाने के आदेश दिए गए हैं. केंद्र और प्रदेश सरकारों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए समारोह आयोजित करने के आदेश दिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा
कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले पर होने वाले 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे. वो राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परम्परागत रूप से इस प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में करेंगे ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंचकूला वॉर मेमोरियल सेक्टर-12 में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद सेक्टर-5 में सीएम ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद सीएम माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में संस्कृत गुरुकुल की नींव का पत्थर रखेंगे.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अंबाला में फहराएंगे तिरंगा
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अंबाला में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करेंगे. अंबाला की अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
आज से शुरू होगा 'फिट इंडिया फ्रीडम रन'
केंद्रीय खेल मंत्रालय देशभर में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन कर रहा है. यह 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस इवेंट का उद्देश्य कोरोना काल में लोगों को बीच फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना है.
कांग्रेस विधायक आज होंगे बाड़ेबंदी से आजाद
पिछले एक महीने से प्रदेश में चल रही सियासी उठापलट के बीच गहलोत गुट के विधायक बाड़ेबंदी में थे. जिनको 15 अगस्त के दिन बाड़ेबंदी से आजादी मिलेगी. 14 अगस्त को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव गहलोत सरकार ने पास कर लिया था.