चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हर रोज प्रदेश में एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 27 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 730 पहुंच गई है और एक्टिव केस 382 हो गए हैं. इसके अलावा सोमवार को 37 कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं करनाल में कोरोना से पहली मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच चुका है.
इन जिलों से सामने आए केस
सोमवार शाम तक रेड जोन में शामिल कोरोना के 7 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा सोनीपत से 5, गुरुग्राम से 3 मामले सामने आए हैं. वहीं सोमवार को झज्जर जिले से कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं. 9 में से कुछ मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी बताई जा रही है तो वहीं कुछ के संबंध सब्जी मंडी से पाए गए हैं. ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ से एक और चरखी दादरी से भी एक कोरोना मरीज सामने आया है.
ठीक हुए 37 मरीज
सोमवार को जहां हरियाणा में 27 नए केस आए तो वहीं 37 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अंबाला से सोमवार को करीब 27 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई तो वहीं सोनीपत में भी 10 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.
कोरोना हॉटस्पॉट गुरुग्राम
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झज्जर और गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. झज्जर के बहादुरगढ़ की अनाज मंडी से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए थे. इन सभी कोरोना मरीजों के तार दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े थे. झज्जर में अब कुल मरीजों की संख्या 83 पहुंच गई है. जिनमें से 73 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना हॉटस्पॉट बने गुरुग्राम से आज 9 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद गुरुग्राम में 94 एक्टिव केस हो चुके हैं.