चंडीगढ़: कोरोना काल में अब मास्क ना पहनने पर आपको 1000 रुपये जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. अगर आप चंडीगढ़ में रहते हैं या चंडीगढ़ जा रहे हैं तो इसका ध्यान अवश्य रखें. चंडीगढ़ प्रशाशन ने अब मास्क ना पहनने पर जुर्माना 500 की जगह दोगुना यानी 1000 रुपये कर दिया है.
हालांकि, चंडीगढ़ में रात्रि कर्फ्यू को लेकर फैसला ले लिया गया है. चंडीगढ़ प्रशाशन ने फैसला लिया है कि रात्रि में कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा. इससे पहले पंजाब समेत कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू का फैसला लेने के बाद सभी की निगाहें इस ओर थी कि क्या चंडीगढ़ में भी रात्रि कर्फ्यू शुरू होगा. बता दें, चंडीगढ़ में अभी तक कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 27,878 लोगों के चालान किए गए हैं.
ये भी पढे़ं- सुरजेवाला ने सरकार से पूछा, क्या किसान आतंकवादी हैं?
चंडीगढ़ प्रशासक ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो बस स्टैंड, सेक्टर-26 मंडी, रेलवे स्टेशन, सुखना लेक, रॉक गार्डन और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना चेकिंग और परीक्षण को तेज करें.