ETV Bharat / state

सरकार ने 13 लाख नए बिजली कनेक्शन किए जारी, 3474 गांवों को मिली 24 घंटे बिजली - bijli vibhag

हरियाणा में बिजली वितरण का काम उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के पास है. इन दोनों कंपनियों की 22 फरवरी को हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) में एआरआर की जो पब्लिक हियरिंग थी, उसमें एचईआरसी ने भी दोनों कपंनियों के काम पर संतुष्टि जाहिर की थी.

electricity dept
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 10:16 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 13 लाख से अधिक नए बिजली के कनेक्शन जारी किए हैं. अब प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 64 लाख 80 हजार 585 हो गई है.


इधर 'म्हारा गांव, जगमग गांव' योजना के तहत प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता वाले गांवों की श्रेणी बढ़कर 3474 हो चुकी है और प्रदेश के 7 संपूर्ण जिलों पंचकूला, अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, सिरसा और रेवाड़ी में शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति की जा रही है.


म्हारा गांव जगमग गांव योजना 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है. इस योजना को अपनाने वाले गांवों में सभी पुरानी व जर्जर तारों को बदलकर एरियल बंच केबल लगाई जाती हैं. पुराने व खराब मीटरों को निगम द्वारा बदला जाता है, साथ ही डिफॉल्टिंग बिजली बिलों का भुगतान करवाया जाता है.


नए कनेक्शन देने के साथ-साथ बिजली वितरण कपंनियों के लाइन लॉस भी घटे हैं. वर्ष 2016-17 में सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक घाटा 30.02 प्रतिशत था, जो वर्ष 2017-2018 में घटकर 20.29 प्रतिशत रह गया है.

undefined


इतना ही नहीं वर्ष 2017-18 के दौरान वितरण कम्पनियों ने लक्षित वर्ष से दो वर्ष पहले ही वित्तीय बदलाव हासिल कर लिया और 412.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है. वहीं, पिछले तीन माह से बिजली बिल सेटलमेंट स्कीम चल रही थी, जिसके तहत 4246 करोड़ रुपये डिफाल्टिंग अमाउंट सेटल हो गई है.


हरियाणा में बिजली वितरण का काम उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के पास है. इन दोनों कंपनियों की 22 फरवरी को हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) में एआरआर की जो पब्लिक हियरिंग थी, उसमें एचईआरसी ने भी दोनों कपंनियों के काम पर संतुष्टि जाहिर की थी.


वहीं, इसी सरकार ने पहली बार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी प्रदान कर बिजली की दरें घटाकर लगभग आधी कर दी हैं. इससे प्रदेश के 41 लाख 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ हुआ है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 90 प्रतिशत से अधिक है. इसके साथ ही भुगतान के विभिन्न ऑनलाइन तरीकों की शुरूआत से डिजिटल लेनदेन की संख्या अप्रैल 2018 के 43.30 लाख से बढक़र दिसंबर 2018 में 57.80 लाख हो गई है.

undefined

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 13 लाख से अधिक नए बिजली के कनेक्शन जारी किए हैं. अब प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 64 लाख 80 हजार 585 हो गई है.


इधर 'म्हारा गांव, जगमग गांव' योजना के तहत प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता वाले गांवों की श्रेणी बढ़कर 3474 हो चुकी है और प्रदेश के 7 संपूर्ण जिलों पंचकूला, अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, सिरसा और रेवाड़ी में शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति की जा रही है.


म्हारा गांव जगमग गांव योजना 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है. इस योजना को अपनाने वाले गांवों में सभी पुरानी व जर्जर तारों को बदलकर एरियल बंच केबल लगाई जाती हैं. पुराने व खराब मीटरों को निगम द्वारा बदला जाता है, साथ ही डिफॉल्टिंग बिजली बिलों का भुगतान करवाया जाता है.


नए कनेक्शन देने के साथ-साथ बिजली वितरण कपंनियों के लाइन लॉस भी घटे हैं. वर्ष 2016-17 में सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक घाटा 30.02 प्रतिशत था, जो वर्ष 2017-2018 में घटकर 20.29 प्रतिशत रह गया है.

undefined


इतना ही नहीं वर्ष 2017-18 के दौरान वितरण कम्पनियों ने लक्षित वर्ष से दो वर्ष पहले ही वित्तीय बदलाव हासिल कर लिया और 412.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है. वहीं, पिछले तीन माह से बिजली बिल सेटलमेंट स्कीम चल रही थी, जिसके तहत 4246 करोड़ रुपये डिफाल्टिंग अमाउंट सेटल हो गई है.


हरियाणा में बिजली वितरण का काम उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के पास है. इन दोनों कंपनियों की 22 फरवरी को हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) में एआरआर की जो पब्लिक हियरिंग थी, उसमें एचईआरसी ने भी दोनों कपंनियों के काम पर संतुष्टि जाहिर की थी.


वहीं, इसी सरकार ने पहली बार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी प्रदान कर बिजली की दरें घटाकर लगभग आधी कर दी हैं. इससे प्रदेश के 41 लाख 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ हुआ है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 90 प्रतिशत से अधिक है. इसके साथ ही भुगतान के विभिन्न ऑनलाइन तरीकों की शुरूआत से डिजिटल लेनदेन की संख्या अप्रैल 2018 के 43.30 लाख से बढक़र दिसंबर 2018 में 57.80 लाख हो गई है.

undefined
Intro:हरियाणा सरकार ने 13 लाख से अधिक नए बिजली के कनेक्शन किए जारी, उपभोक्ताओं की संख्या बढक़र 64 लाख 80 हजार 585 हुई 


चंडीगढ़, हरियाणा सरकार ने 13 लाख से अधिक नए बिजली के कनेक्शन जारी किए हैं। अब प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढक़र 64 लाख 80 हजार 585 हो गई है। 





Body:इधर , म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता वाले गांवों की श्रेणी बढक़र 3474 हो चुकी है और प्रदेश के 7 संपूर्ण जिलों पंचकूला, अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, सिरसा और रेवाड़ी में शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति की जा रही है। म्हारा गांव जगमग गांव योजना 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है। इस योजना को अपनाने वाले गांवों में सभी पुरानी व जर्जर तारों को बदलकर एरियल बंच केबल लगाई जाती हंै, पुराने व खराब मीटरों को निगम द्वारा बदला जाता है, साथ ही डिफॉल्टिंग बिजली बिलों का भुगतान करवाया जाता है।  

नए कनेक्शन देने के साथ-साथ बिजली वितरण कपंनियों के लाइन लॉस भी घटे हैं। वर्ष 2016-17 में सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक घाटा 30.02 प्रतिशत था, जो वर्ष 2017-2018 में घटकर 20.29 प्रतिशत रह गया है। इतना ही नहीं वर्ष 2017-18 के दौरान वितरण कम्पनियों ने लक्षित वर्ष से दो वर्ष पहले ही वित्तीय बदलाव हासिल कर लिया और 412.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है। वहीं, पिछले तीन माह से बिजली बिल सेटलमेंट स्कीम चल रही थी, जिसके तहत 4246 करोड़ रुपए डिफाल्टिंग अमाउंट सेटल हो गई है। 




Conclusion:हरियाणा में बिजली वितरण का काम उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के पास है, इन दोनों कंपनियों की 22 फरवरी को हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) में एआरआर की जो पब्लिक हियरिंग थी, उसमें एचईआरसी ने भी दोनों कपंनियों के काम पर संतुष्टि जाहिर की थी। वहीं, इसी सरकार ने पहली बार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी प्रदान कर बिजली की दरें घटाकर लगभग आधी कर दी हैं। इससे प्रदेश के 41 लाख 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ हुआ है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 90 प्रतिशत से अधिक है। इसके साथ ही भुगतान के विभिन्न ऑनलाइन तरीकों की शुरूआत से डिजिटल लेनदेन की संख्या अप्रैल 2018 के 43.30 लाख से बढक़र दिसंबर 2018 में 57.80 लाख हो गई है। 

 गुरुग्राम में एक और स्मार्ट ग्रिड परियोजना के कार्यान्वयन का कार्य चल रहा है। इससे लगभग 2.5 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इसके अलावा, हरियाणा डिस्कॉम ने जुलाई, 2018 में अगले 3 वर्षों में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए एनर्जी एफिशिएंट सर्विस लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं। 




For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.