चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. सोमवार को वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा का साल 2019-20 का बजट पेश किया था. 10 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी और आज सरकार पीएलपीए समेत कईएहम बिल लाएगी.
आज बजट सत्र का छठा और आखिरी दिन है. सुबह 10 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कर्यवाही शुरू होगी. आज सरकार पीएलपीए समेत कईएहम बिल लाएगी.
बता दें कि सोमवार को वित्त मंत्री ने साल 2019-20 का 1 लाख 32 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया था. सरकार ने जहां इस बजट को भविष्य के लिए अच्छा बताया तो वहीं विपक्ष ने इसे घाटे का बजट करार दिया.