नागौर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस का प्रचार करने के लिए राजस्थान के नागौर में पहुंचे. जहां जाकर उन्होंने ज्योति मिर्धा के समर्थन में वोट मांगे और सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता कहते हैं कि ये आखिरी चुनाव है और अब आगे चुनाव नहीं होगा, जिससे साफ पता चलता है कि आगे लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. इतना ही नहीं पूर्व सीएम हुड्डा ने यहां तक कहा कि जिस किसी के बैंक खातों में 15 लाख रुपये आए हैं वो मोदी जी को वोट दे और जिस किसी के के खाते में 15 लाख न आए हो वो कांग्रेस को वोट दें. इस सभा में ज्योति मिर्धा के समर्थन में सीएम हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
वहीं हुड्डा ने भाजपा पर शहीदों के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगया. उन्होंने कहा कि भाजपा शहीदों के नाम पर वोट मांग रही है जबकि कांग्रेस किसानों की पार्टी है. किसानों के हितों की सोचने वाली पार्टी है. हड्डा ने कहा कि अब केंद्र की बीजेपी सरकार से हिसाब लेने का वक्त आ गया है.