चंडीगढ़: ETV भारत संवाददाता ने विधानसभा स्पीकर कंवर पाल से आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर खास बातचीत की. इसके अलावा भी उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की गई.
कानून का उल्लंघन तो उल्लंघन ही है
दौलतपुरिया की तरफ से जेजेपी में शामिल हुए 4 विधायकों के शिकायत मामले पर स्पीकर ने कहा कि कानून का उल्लंघन तो उल्लंघन ही है.
कांग्रेस के प्रस्ताव का इंतजार
ETV भारत संवाददाता ने जब नेता प्रतिपक्ष के बारे में बात की तो कंवरपाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रस्ताव का इंतजार है. जैसे ही प्रस्ताव आ जाता है नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी.
'अगस्त में बुलाया जाएगा सत्र'
वहीं जब कंवरपाल से विधानसभा सत्र के बारे में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सत्र तो अगस्त में ही बुलाया जाएगा.
80 प्लस का किया दावा
इतना ही नहीं इस दौरान विधानसभा स्पीकर ने सरकार के मिशन 75 पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी 90 हलकों में समान विकास किया है जिसके नतीजे आने शुरू हो गए हैं. स्पीकर ने दावा किया कि भले ही सरकार 'मिशन 75' लेकर चल रही है. लेकिन बीजेपी 80 से ज्यादा सीटें जीतेगी.