ETV Bharat / state

UPSC की परीक्षाओं में हरियाणा के बच्चों ने दिखाया दमखम, पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश के बच्चों ने एक बार फिर अपने शहर अपने देश का गौरव बढ़ाया है. अलग-अलग शहरों के रहने वाले अपराजिता और ध्रुव ने वो कर दिखाया जिसपर सभी को नाज है.

प्रदेश के बच्चों ने एक बार फिर अपने शहर अपने देश का गौरव बढ़ाया है.
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 7:56 AM IST

चंडीगढ़: यूपीएससी परीक्षा में 82वां रैंक पाने वाली रोहतक की बेटी अपराजिता का सपना था कि वो IAS अधिकारी बने और उन्होंने शुक्रवार को ये सपना सच कर दिखाया. अपराजिता पेशे से डॉक्टर है.

रोहतक की बेटी का सपना हुआ साकार
अपराजिता रोहतक के कमल कॉलोनी की रहने वाली है. उनकी इस कामयाबी से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है और मिठाई खिलाने का सिलसिला जारी है.अपराजिता का कहना सपने मेहनत और लगन से पूरे किए जा सकते है. लड़कियां किसी से कम नहीं है. बस उन्हें मौका मिलना चाहिए.

जींद के बेटे ने दिखाया कमाल
वहीं जींद के नरवाना के रहने वाले ध्रुव मित्तल ने भी यूपीएससी की परीक्षा में कमाल कर दिखाया है और 99वां रैंक प्राप्त किया है. जैसे ही ये खबर परिवार को लगी तो वो खुशी से फूले नहीं समाए. ध्रुव के घर पर रिश्तेदारों और दोस्तों का बधाई देने का तांता लग गया.

चंडीगढ़: यूपीएससी परीक्षा में 82वां रैंक पाने वाली रोहतक की बेटी अपराजिता का सपना था कि वो IAS अधिकारी बने और उन्होंने शुक्रवार को ये सपना सच कर दिखाया. अपराजिता पेशे से डॉक्टर है.

रोहतक की बेटी का सपना हुआ साकार
अपराजिता रोहतक के कमल कॉलोनी की रहने वाली है. उनकी इस कामयाबी से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है और मिठाई खिलाने का सिलसिला जारी है.अपराजिता का कहना सपने मेहनत और लगन से पूरे किए जा सकते है. लड़कियां किसी से कम नहीं है. बस उन्हें मौका मिलना चाहिए.

जींद के बेटे ने दिखाया कमाल
वहीं जींद के नरवाना के रहने वाले ध्रुव मित्तल ने भी यूपीएससी की परीक्षा में कमाल कर दिखाया है और 99वां रैंक प्राप्त किया है. जैसे ही ये खबर परिवार को लगी तो वो खुशी से फूले नहीं समाए. ध्रुव के घर पर रिश्तेदारों और दोस्तों का बधाई देने का तांता लग गया.

नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म, एक काबू
गुरुग्राम से इंटरव्यू के लिए रेवाड़ी लाए
रेवाड़ी, 6 अप्रैल । नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को धर दबोचा है और शनिवार को उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बदायुं निवासी सौरभ पाठक उर्फ कृष्ण पाठक के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बचा हुआ है। 
मामले की जांचकर्ता महिला पुलिस अधिकारी सुशीला ने कहा कि जिला पलवल निवासी युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में गुरुग्राम में रह रही है तथा नौकरी की तलाश में थी। उसके परिचित सौरभ पाठक व उसके एक दोस्त ने उसे जल्द नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। उसने एक-दो जगह उसे इंटरव्यू के लिए भी भेजा। जिस कारण उसे उन पर विश्वास हो गया। 29 मार्च को उन्होंने सभी दस्तावेज लेकर उसे गुरुग्राम के राजीव चौक पर बुला लिया। उन्होंने उसे कहा कि उसका नौकरी के लिए रेवाड़ी में इंटरव्यू होना है। वह उनके झांसे में आ गई और उनकी कार में सवार होकर रेवाड़ी आ गई। वे यहां उसे एक कमरे पर ले गए। तत्पश्चात दोनों ने उससे दुष्कर्म किया। वह लगातार विरोध करती रही तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। तत्पश्चात वे उसे अपनी कार में बिठा कर वापिस गुरुग्राम छोड़ कर फरार हो गए। जांचकर्ता ने महिला अधिकारी ने बताया कि पीडि़ता ने पहले मामले की शिकायत गुरुग्राम सदर थाना पुलिस में दी थी। वहां से जीरो एफआईआर मिलने के बाद महिला थाना पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। बीती शाम को एक आरोपी सौरभ पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.