चंडीगढ़: सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के पति और भाई के खिलाफ अलग-अलग राजनीतिक दलों की तरफ से शिकायत की गई थी. जिसके बाद मुख्य निर्वाचन आयोग की तरफ से हरियाणा सरकार को कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. इस मामले में अभी तक सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिए जाने पर अब निर्वाचन आयोग सख्त नजर आ रहा है.
सरकार को भेजा गया रिमाइंडर
अब निर्वाचन आयोग ने सुनीता दुग्गल के पति और भाई के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार को रिमाइंडर भेजा है.
सीधी कार्रवाई कर सकता है चुनाव आयोग
इस पूरे मामले पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरकार अगर कार्रवाई नहीं करती है तो चुनाव आयोग सीधी कार्रवाई कर सकता है.