ETV Bharat / state

एयर फोर्स के लापता एयरक्राफ्ट AN-32 में हरियाणा के 2 जवान भी शामिल, घर में पसरा सन्नाटा - पीएम मोदी से मां ने लगाई गुहार

एंटोनी AN-32 में लापता हुए जवानों में हरियाणा के भी दो लाल शामिल हैं. पलवल के आशीष तंवर और सोनीपत के पंकज सांगवान का भी कोई सुराग नहीं मिला है.

AN-32 विमान में हरियाणा के 2 जवान लापता
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 4:16 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 4:22 PM IST

पलवल: अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास के इलाके से लापता हुए वायुसेना के एंटोनी AN-32 विमान 72 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक सरकार और वायु सेना को विमान के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिला है. विमान की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

लापता जवान आशीष की मां

हरियाणा के 2 जवान भी लापता
एंटोनी AN-32 में लापता हुए जवानों में हरियाणा के भी दो लाल शामिल हैं. पलवल के आशीष तंवर और सोनीपत के पंकज सांगवान का भी कोई सुराग नहीं मिला है. विमान लापता होने की खबर के बाद से ही प्रदेश ही नहीं पूरा देश विमान में सवार लोगों की सलामती के लिए दुआएं मांग रहा है.

मेरा बेटा मुझे वापस चाहिए मोदी जी- आशीष की मां
पलवल के रहने वाले आशीष के घर पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है घर पर बैठी आशीष की मां का सब्र भी जवाब दे रहा है. रोती बिलखती मां इसी उम्मीद में बैठी है कि कहीं से आशीष से जुड़ी कोई खबर उन्हें मिल जाए. आशीष की मां रोते हुए पीएम मोदी से सिर्फ यही मांग कर रही है कि 'मोदी जी मेरे बेटे को कुछ नहीं होना चाहिए, अगर मेरा बेटा चीन में भी है तो इसे वापस लाया जाए'

सोनीपत के पंकज सांगवान भी हैं लापता
लापता हुए वायुसेना के एंटोनी एएन-32 विमान में सोनीपत के पंकज सांगवान भी शामिल हैं. पंकज सांगवान वायुसेना के एयर ट्रैफिक सर्विस विभाग में तैनात हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला लापता जवान पंकज सांगवान के गांव कोहला पहुंचे. जहां उन्होंने पंकज के परिजनों से मुलाकात की.

ये भी पढ़े: एंटोनी AN-32 विमान में लापता हुए पंकज सांगवान, परिजनों से मिले ओपी चौटाला

पलवल: अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास के इलाके से लापता हुए वायुसेना के एंटोनी AN-32 विमान 72 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक सरकार और वायु सेना को विमान के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिला है. विमान की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

लापता जवान आशीष की मां

हरियाणा के 2 जवान भी लापता
एंटोनी AN-32 में लापता हुए जवानों में हरियाणा के भी दो लाल शामिल हैं. पलवल के आशीष तंवर और सोनीपत के पंकज सांगवान का भी कोई सुराग नहीं मिला है. विमान लापता होने की खबर के बाद से ही प्रदेश ही नहीं पूरा देश विमान में सवार लोगों की सलामती के लिए दुआएं मांग रहा है.

मेरा बेटा मुझे वापस चाहिए मोदी जी- आशीष की मां
पलवल के रहने वाले आशीष के घर पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है घर पर बैठी आशीष की मां का सब्र भी जवाब दे रहा है. रोती बिलखती मां इसी उम्मीद में बैठी है कि कहीं से आशीष से जुड़ी कोई खबर उन्हें मिल जाए. आशीष की मां रोते हुए पीएम मोदी से सिर्फ यही मांग कर रही है कि 'मोदी जी मेरे बेटे को कुछ नहीं होना चाहिए, अगर मेरा बेटा चीन में भी है तो इसे वापस लाया जाए'

सोनीपत के पंकज सांगवान भी हैं लापता
लापता हुए वायुसेना के एंटोनी एएन-32 विमान में सोनीपत के पंकज सांगवान भी शामिल हैं. पंकज सांगवान वायुसेना के एयर ट्रैफिक सर्विस विभाग में तैनात हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला लापता जवान पंकज सांगवान के गांव कोहला पहुंचे. जहां उन्होंने पंकज के परिजनों से मुलाकात की.

ये भी पढ़े: एंटोनी AN-32 विमान में लापता हुए पंकज सांगवान, परिजनों से मिले ओपी चौटाला



---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu 6 Jun, 2019
Subject: 5_6_19_palwal_viman pailot_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





file- 1 to 6 ...

Download link 

https://we.tl/t-6VvuS90yIJ    


ऐंकर :- पलवल, पायलट आशीष तंवर के लापता हुए 72 घंटे बीत चुके है लेकिन अभी तक लापता पायलेट की कोई खोज खबर नहीं मिल पाई है जब आशीष ने विमान में उड़ान भरी थी तो उनकी पत्नी संध्या का रेडार से संपर्क टूट गया तभी से विमान लापता है उसकी पत्नी सन्ध्या वायु सेना में रेडार आप्रेटर के पद पर कार्यरत है और उस समय वह ड्यूटी पर ही थी फिलहाल पूरा गाँव दीघोट और परिवार आशिस के लापता होने के शोक में डूबा हुआ है और परिवार का रो रोकर बुरा हाल है वही पायलेट की माँ ने मोदी से जल्द से जल्द अपने बेटे को खोजने की मांग की है  

वीओ :- पायलट आशीष तंवर के चाचा शिवनारायण तंवर ने बताया कि मदद तो मिल रही है लेकिन सरकार की तरफ से कोई आउटपुट निकल कर नहीं आया है.विमान अगर क्रेश होता तो मलबा तो मिलता। अभी तक विमान का पता ही नहीं चला है. आखिरी लोकेशन चीन की तरफ पायी गयी है तो सरकार चीन सरकार से बात करे. अभी तक सरकार ने चीन से बातचीत नहीं की है अगर की है तो हमे सूचना नहीं दी है.हमारी सरकार से मांग है सरकार  चीन से बात करे. सर्च अभियान को बढ़ाये।  हमे उम्मीद तो है कि  विमान सही सलामत होगा। लेकिन जो भी है वो क्लियर होना चाहिए।   उन्होंने बताया एएन 32 एयरक्राफ्ट ने सोमवार 12 बजकर 25 मिनट पर असम स्थित जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी। लापता हुए विमान एएन 32 में 8 क्रू मेंबर्स और 5 यात्री सवार थे। उडान भरने के करीब 35 मिनट बाद विमान का रेडार से संपर्क टूट गया तभी से विमान लापता है उसकी पत्नी सन्ध्या वायु सेना में रेडार आप्रेटर के पद पर कार्यरत है। आशीष तंवर ने कप्यूटर साईंस से बीटेक करने के बाद दिसंबर 2013 में वायु सेना ज्वाईंन की। साल 2015 की मई माह में कमिश्न मिलने के बाद पायलट तैनात हुए।  आशीष तंवर अपने माता-पिता का अकेला बेटा है और शुरू से ही मेधावी और होनहार था। सेंट्रल स्कूल मेरठ से 12वीं पास करने के बाद कानपुर से कंप्यूटर साईंस में बीटेक की डिग्री लेने के बाद वायु सेना ज्वाईन की। आशीष तंवर के लापता होने की सूचना मिलने के बाद से उनके घर पर लोगो का तांता लगा है। वहीं गांव में भी गमगीन माहौल है 
वही लापता पायलेट की माँ सरोज ने बताया कि उनका बेटा पिछले 72 घंटो से लापता है लेकिन अभी तक उसकी कोई खोज खबर नहीं आई है हमे ऐसा लगता है की उसकी अंतिम लोकेशन चीन बॉर्डर के पास देखी गई थी इससे ये भी हो सकता है की वह चीन पहुंच गया हो और वहा चीन की सेना ने उसे अपने कब्जे में ले रखा हो. मां सरोज ने रोते रोते बताया कि अब तक की कार्रवाई  के बारे में बार बार यही कहा जा रहा है सर्च अभियान जारी है. धैर्य रखो यही कहा जा रहा है.  पीएम मोदी से मांग की है कि  विमान को जल्द से जल्द ढूंढ निकाला जाये। सर्च अभियान तेज किया जाये। मैन  पावर बढ़ाई  जाये। विमान में 13 लोग सवार हैं. पहाड़ियों में अगर विमान है तो उसे ढूँढा जाये। मुझे मेरा बेटा  चाहिए। मेरा सारा परिवार सेना में है. मुझे कुछ नहीं चाहिए केवल मेरा बेटा चाहिए। मेरा बेटा  वोट डालने के लिए आखिरी बार पलवल आया था कहा था मोदी को वोट देने आया हूँ. मां सरोज ने कहा मोदी जी कुछ भी करें विमान ढूंढने में तेजी लाएं। इतने दिन बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चलता तो हमारा भरोसा टूट जायेगा।      

बाइट :- सरोज,लापता पायलेट की माँ , file- 6
बाइट :- उदयवीर,लापता पायलेट के चाचा, file- 5 



नॉट- आसीस को अपनी 6 महीने की जूनियर संध्या से हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान सं २०१३ में प्यार हुआ और बाद में घर वालों की सहमति से सादी 8 फरवरी 2018 की मथुरा की रहने वाली है संध्या , photo by mail   
Last Updated : Jun 6, 2019, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.