पलवल: अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास के इलाके से लापता हुए वायुसेना के एंटोनी AN-32 विमान 72 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक सरकार और वायु सेना को विमान के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिला है. विमान की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
हरियाणा के 2 जवान भी लापता
एंटोनी AN-32 में लापता हुए जवानों में हरियाणा के भी दो लाल शामिल हैं. पलवल के आशीष तंवर और सोनीपत के पंकज सांगवान का भी कोई सुराग नहीं मिला है. विमान लापता होने की खबर के बाद से ही प्रदेश ही नहीं पूरा देश विमान में सवार लोगों की सलामती के लिए दुआएं मांग रहा है.
मेरा बेटा मुझे वापस चाहिए मोदी जी- आशीष की मां
पलवल के रहने वाले आशीष के घर पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है घर पर बैठी आशीष की मां का सब्र भी जवाब दे रहा है. रोती बिलखती मां इसी उम्मीद में बैठी है कि कहीं से आशीष से जुड़ी कोई खबर उन्हें मिल जाए. आशीष की मां रोते हुए पीएम मोदी से सिर्फ यही मांग कर रही है कि 'मोदी जी मेरे बेटे को कुछ नहीं होना चाहिए, अगर मेरा बेटा चीन में भी है तो इसे वापस लाया जाए'
सोनीपत के पंकज सांगवान भी हैं लापता
लापता हुए वायुसेना के एंटोनी एएन-32 विमान में सोनीपत के पंकज सांगवान भी शामिल हैं. पंकज सांगवान वायुसेना के एयर ट्रैफिक सर्विस विभाग में तैनात हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला लापता जवान पंकज सांगवान के गांव कोहला पहुंचे. जहां उन्होंने पंकज के परिजनों से मुलाकात की.
ये भी पढ़े: एंटोनी AN-32 विमान में लापता हुए पंकज सांगवान, परिजनों से मिले ओपी चौटाला