भिवानी: बवानीखेड़ा महिला कॉलेज (bhiwani bawanikheda women college) के बाहर 32 साल के शख्स का शव मिला. जिसकी पहचान बवानीखेड़ा निवासी दीपक के रूप में हुई. मृतक के परिजन लाला राम ने बताया कि दीपक मकानों में टायल लगाने का काम करता था. बीती रात वो काम से लौटकर रात आठ बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. सुबह महिला कॉलेज के बाहर उसका शव मिला.
उन्होंने बताया कि दीपक की हत्या (youth murder in bhiwani) ईंटों से सिर फोड़कर की गई है. उन्होंने कहा कि दीपक की हत्या किसने और क्यों की, ये कोई नहीं जानता. वहीं मामले की जांच कर रहे एएसआई अमरजीत ने बताया कि दीपक की हत्या किसने और क्यों की, इसका खुलासा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पर्चा दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच में जो दोषी मिलेगा, उसे सजा दी जाएगी. मृतक दीपक 5 और 2 वर्ष के दो मासूम बच्चों का पिता था.