भिवानी: रविवार को एक बाइक सवार युवक की पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक की पहचान रविंद्र निवासी भारीवास गांव के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के भाई रतन की शिकायत पर अज्ञात पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक के भाई रतन ने बताया कि उसका भाई तोशाम रोडवेज सब डिपो में अप्रेंटिस करता था. 23 अक्तूबर को वो और उसका भाई रवींद्र बाइक पर सवार होकर सिवानी सरसों का बीज लेने जा रहा था. जब वे सरल गांव के पास पहुंचे तो एक पिकअप गाड़ी चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर मार दी.
टक्कर लगने से वे दोनों बाइक से नीचे गिर गए. सड़क पर गिरने से रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तोशाम के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के भाई रतन की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: पलवल में जमीन व झगड़े की रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक की हत्या