भिवानी: शहर में एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें 6-7 युवक एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. ये बदमाश उस युवक को इतनी बुरी तरह से पीट रहे हैं कि वो युवक बेहोश तक हो जाता है, लेकिन बदमाश नहीं रुकते और पत्थरों से युवक को ओर बुरी तरह से पीटने लग जाते हैं.
इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों की भीड़ तो बढ़ती रहती है, लेकिन युवक की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता. पूरा मामला भिवानी के कृष्णा कॉलोनी का है, जहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई.
ये भी पढे़ं- भिवानी: शहर में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल
इस मामले में पुलिस ने पर्चा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की तो पता चला है कि बलियाली गांव निवासी 25 वर्षीय सोमबीर को उसी गांव के 6 युवकों ने पत्थरों से टांगों पर चोट मारकर गंभीर रूप से घायल किया है.
उन्होंने बताया कि घायल सोमबीर का रोहतक पीजीआई में ऑपरेशन हुआ है और वो अब ठीक है. डीएसपी ने बताया कि घायल सोमबीर के साथी जोनी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.